शिव महापुराण कथा के लिए जा रहे परतवाड़ा
Pandit Pradeep Mishra –बैतूल – प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज अचानक केरपानी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां पर हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। पंडित मिश्रा के आगमन की पूर्व में कोई सूचना नहीं थी और जैसे ही उनका केरपानी में आगमन हुआ वैसे ही लोगों को आश्चर्य हुआ और वे मंदिर की तरफ पहुंचे।
- ये खबर भी पढ़िए :- Bandar Ka Video | मजे से डायनिंग टेबल पर खाने का लुत्फ़ उठाते दिखे बन्दर मामा
बताया जा रहा है कि मंदिर के पुजारी के द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा से विधि विधान के साथ पूजा करवाई गई और करीब 15 मिनट तक वे मंदिर में रूके। पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर से शिव महापुराण कथा वाचन के लिए परतवाड़ा जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने केरपानी में रूककर पूजा अर्चना की। उनके आने पर मंदिर में भीड़ लग गई थी। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाईल में पंडित मिश्रा के वीडियो बनाए।
- ये खबर भी पढ़िए :- Naagin Ka Video | गुस्से में आग बबूला दिखी अंडो की रक्षा करती हुई नागिन