Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Pandit Pradeep Mishra – हमारी बेटियों के पास होनी चाहिए कटार – पं. प्रदीप मिश्रा

By
On:

बोले- लव जिहाद तभी रूकेगा जब माता-पिता बच्चों को संस्कार देंगे

Pandit Pradeep Mishraभोपाल प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हमारी बेटियों के पास कटार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लव जेहाद तब रूकेगा जब माता-पिता बच्चों को संस्कार देंगे। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ते लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए बेटियों को परिवार से ही संस्कार दिए जाने की जरूरत है। बेटियों के पास भी कटार होनी चाहिए। उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि को हिंदुओं का तीर्थ बताया। कहा कि राम जन्मभूमि के खनन में शिलान्यास निकले थे। कृष्ण जन्मभूमि की जब भी खुदाई होगी, तो जन्मभूमि के ही अवशेष निकलेंगे। ठाकुर जी खुद प्रमाण देंगे।

कई विषयों पर की चर्चा | Pandit Pradeep Mishra

पं. प्रदीप मिश्रा पिछले पांच दिन से भोपाल के करोंद में शिव महापुराण कथा सुना रहे थे। बुधवार को कथा का समापन हो गया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई विषयों पर बात की। उन्होंने कहा, ‘सरकार होने वाले क्राइम को नहीं रोक सकती। इसे घर का संस्कार ही रोकेगा। सरकार निगाह रख सकती है, केस लड़ सकती है, दबाव बना सकती है। आने वाले दिनों में लव जिहाद तभी रुकेंगे, जब माता-पिता बच्चों को संस्कार देंगे।

साधु-संतो पर दूसरे धर्म के लोग लगाते हैं आरोप

हिंदू साधु-संतों पर अंधविश्वास के आरोपों पर पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा, हमारे धर्म के लोग ही हमारे साधु-संतों पर अंधविश्वास का आरोप लगाते हैं, इसलिए दूसरे धर्मों के लोग भी उन आरोपों को आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने भोपाल के हमीदिया अस्पताल के नाम बदलने पर सहमति जताई।

भारत पहले से हिंदू राष्ट्र, रामराज लाना है | Pandit Pradeep Mishra

हिंदू राष्ट्र और रामराज की परिकल्पना को लेकर कहा कि भारत पहले से हिंदू राष्ट्र है, लेकिन हमें रामराज लाना है, जिसमें सभी जाति के लोग एकसाथ बैठकर राम भजन करें। तीर्थ स्थानों पर कॉरिडोर का विरोध करने वाले जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के बयान पर पं. मिश्रा ने सहमति जताई। कहा कि कॉरिडोर बनाने वालों को शंकराचार्य से परामर्श करना चाहिए।

राजनेता धर्मगुरुओं को बुला रहे, ऐसा कतई नहीं

पं. मिश्रा ने कहा कि राजनेता धर्मगुरुओं को बुला रहे हैं, ऐसा कतई नहीं है। कथावाचक कभी नहीं देखता है कि नेता बुला रहा है। कथा के लिए कोई भी बुला सकता है। उन्होंने धर्म परिवर्तन को लेकर कहा कि सनातन धर्म के लोगों को बंटोर लें, ताकि वे फिर से दूसरे धर्म में न जा पाएं।

असली-नकली रुद्राक्ष को लेकर भी बोले | Pandit Pradeep Mishra

असली और नकली रुद्राक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि शिव महापुराण में 14 मुखी और स्कंदपुराण में 21 मुखी का वर्णन किया गया है। शहद के जल में जब रुद्राक्ष को डालते हैं, तो रुद्राक्ष कुछ देर बाद नीचे जाने के बाद ऊपर आ जाता है। यह असली रुद्राक्ष होता है। इसे सालों साल पानी में रख सकते हैं। फिर भी कुछ नहीं होगा। नकली कुछ देर बाद ही बिखर जाता है।

Source – Internet
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Pandit Pradeep Mishra – हमारी बेटियों के पास होनी चाहिए कटार – पं. प्रदीप मिश्रा”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News