Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ग्राम पंचायत मेहकार में पंचों ने सरपंच-सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

By
On:

खबरवाणी

ग्राम पंचायत मेहकार में पंचों ने सरपंच-सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

अविश्वास प्रस्ताव लाकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पंचों का आरोप – सरपंच बनने के बाद क्षेत्र में जुआ-सट्टा और अवैध उत्खनन के बढ़े मामले

बैतूल। ग्राम पंचायत मेहकार में प्रशासनिक व्यवस्था और पारदर्शिता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। पंचायत के लगभग सभी पंचों ने सरपंच राजकुमार नर्रे और सचिव काशीराम यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए जिला कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा है। पंचों का गंभीर आरोप है कि पंचायत में शासकीय राशि का दुरुपयोग हो रहा है, विकास कार्यों में अनियमितता की जा रही है और पंचायत की बैठकें वर्षों से आयोजित नहीं की गईं।
पंचों ने आरोप लगाया कि सरपंच और सचिव के खिलाफ पहले दिए गए आवेदन की सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद सभी पंचों ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है। अब पंचों को 6 नवंबर को जनपद में बुलाया गया है, जिस पर पंचों ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब अविश्वास प्रस्ताव पारित हो चुका है तो जनपद में बुलाने का क्या औचित्य है, जबकि पेसा अधिनियम के अनुसार सारी कार्रवाई ग्राम पंचायत में होना अनिवार्य है। पंचों का यह भी आरोप है कि सरपंच के कार्यकाल में क्षेत्र में जुआ-सट्टा और अवैध उत्खनन जैसी गतिविधिया बढ़ी हैं, जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है और ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
– जनता के अधिकारों का हो रहा हनन
पंचों ने कहा कि छोटे-छोटे कार्यों से लेकर बड़े निर्माण तक सब कुछ बिना पंचों की सहमति और जानकारी के किया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं और स्थानीय जनता के अधिकारों का हनन हो रहा है।
पंचों के मुताबिक ग्राम हीरावाड़ी में पुलिया निर्माण कार्य ठेकेदार से कराया जा रहा है, जबकि शासकीय नियम अनुसार पंचायत के मजदूरों को काम देना आवश्यक है। इतना ही नहीं, मजदूरी भी अज्ञात व्यक्तियों को दी जा रही है। वहीं ग्राम हिरावाड़ी में 200 मीटर सीसी रोड निर्माण बिना किसी पंच की सहमति के किया गया तथा आरोप है कि घटिया सामग्री का उपयोग होने के कारण सड़क महज़ चार महीनों में ही टूटने लगी है। इसके अलावा प्राथमिक शाला हीरावाड़ी में बाउंड्री वॉल निर्माण चार महीनों से अधूरा है, जिससे स्कूली बच्चों को जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बना हुआ है।
– नाली निर्माण होने के पहले ही बिल लगाकर निकाल ली राशि
पंचों ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम मेहकार में कुमान सिंह के घर से पलटू के घर तक स्वीकृत 200 मीटर नाली निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ, लेकिन बिल लगाकर राशि निकाल ली गई। पंचों ने स्पष्ट कहा कि पिछले दो वर्षों में न तो ग्राम सभा की बैठकें हुईं और न ही पंचायत कार्यों में पंचों की कोई भूमिका रही। इन गंभीर आरोपों और अनियमितताओं को देखते हुए पंचों ने सरपंच राजकुमार नर्रे और सचिव काशीराम यादव को तत्काल पद से हटाने तथा जांच की मांग की है। ज्ञापन में सभी आरोपों का विस्तार से उल्लेख किया गया है और संबंधित दस्तावेज भी संलग्न किए गए हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News