Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पंचायत सचिव पर फर्जी बिल से लाखों की हेराफेरी का आरोप, जांच की मांग

By
On:

पंचायत सचिव पर फर्जी बिल से लाखों की हेराफेरी का आरोप, जांच की मांग
पंचायत भवन मरम्मत कार्य में गड़बड़ी, नियमानुसार नहीं लिया गया प्रस्ताव
फोटो –
बैतूल। जनपद पंचायत चिचोली की ग्राम पंचायत चुनागोसाई में सचिव द्वारा की गई कथित हेराफेरी का मामला सामने आया है। आवेदक दिनेश यादव ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार के नाम जनपद पंचायत चिचोली के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को लिखित शिकायत कर प्रभारी सचिव महेश बंशकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिकायत पत्र में उल्लेख है कि प्रभारी सचिव द्वारा बिल क्रमांक 1024, 228, 224 और 001427 के आधार पर भुगतान देयक पत्रक तैयार कर एमआरपी से दुगने रेट पर फर्जी बिल लगाए गए। इन बिलों के माध्यम से लगभग 2 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है। आरोप यह भी है कि महेश बंशकार पूर्व में ग्राम पंचायत भीमपूर में पदस्थ रहते हुए भी इसी प्रकार के भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए थे।
दिनेश यादव ने बताया कि सचिव ने अपनी रोजी-रोटी और निजी जेब खर्च निकालने के लिए इस प्रकार की हेराफेरी की है। सामग्री खरीद में एमआरपी से दुगना मूल्य दर्शाकर फर्जी भुगतान करवा लिया गया। इतना ही नहीं, पंचायत भवन का मरम्मत कार्य भी नियम विरुद्ध तरीके से कराया गया। बताया गया कि लगभग 4 वर्ष पहले पंचायत भवन की मरम्मत का कार्य कराया गया था, जबकि नियमानुसार 7 वर्ष बाद ही डिसमेंटल का कार्य किया जाता है। इसके बावजूद सचिव द्वारा 14वें वित्त से 1 लाख 30 हजार रुपये की राशि स्वीकृत करवा कर मरम्मत कराई गई।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस कार्य में न तो किसी प्रकार का पंचायत प्रस्ताव लिया गया और न ही पंचगण से कोई सलाह ली। संपूर्ण प्रक्रिया नियम विरुद्ध पाई गई है। आवेदक दिनेश यादव ने मांग की है कि सचिव महेश बंशकार के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की गहन जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही सभी बिलों की जांच कर वास्तविक स्थिति स्पष्ट की जाए। शिकायत के साथ संबंधित बिलों की प्रतियां भी संलग्न की गई हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News