Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Panchayat hui nirvirodh : 11 वार्डों में 6 वार्ड रहे रिक्त, सरपंच सहित 5 पंच निर्विरोध

By
On:

बैतूल – आठनेर जनपद पंचायत की गुनखेड़ ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने अच्छी पहल करते हुए चुनाव की स्थिति नहीं बनने दी और सरपंच सहित पांच पंचों को निर्विरोध चुन लिया। ग्राम पंचायत गुनखेड़ में 11 वार्ड हैं लेकिन 5 वार्ड में ही पंच चुने गए हैं। 6 वार्ड आरक्षण के चलते कोई भी उम्मीदवार नहीं होने से रिक्त रह गए हैं।

ग्राम पंचायत गुनखेड़ मेंं ग्रामीणों ने बैठक कर सहमति बनाकर श्रीमती संगीता विजय पंडाग्रे को सरपंच के रूप में निर्विरोध चुन लिया गया। इसके अलावा पांच वार्डों में गणपति कृष्णा चढ़ोकार, कैलाश नारायण चिल्हाटे, श्रीमती शिवकन्या देवेंद्र नागले, श्रीमती नीलिमा दिनकर कनाठे एवं श्रीमती संगीता रामेश्वर चिल्हाटे को निर्विरोध पंच के रूप में चुने गए।

निर्विरोध चयन में गुनखेड़ ग्राम पंचायत के संजय काले, युवराज कनाठे, प्रकाश कनाठे, सुनील काले, मानिकराव नागले, राजू चिल्हाटे, शिवाजी काले, प्रकाश वागद्रे, वासुदेव पाटनकर सहित अन्य ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News