पांच किताबें एक साथ पढ़ने के लिए बच्चे ने लगाया ऐसा देसी जुगाड़,देखकर आपका भी ठनक जाएगा माथा

By
On:
Follow Us

यह बात सही है कि शिक्षा बहुत बड़ी चीज है और लोग शिक्षा के दम पर कुछ भी हासिल कर सकते हैं. शिक्षक भी कहते हैं अगर आपको विद्वान बढ़ना है तो ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ना शुरू करें और ज्यादा मेहनत करें तभी आप महान बन सकते हैं.

सर आपने सुना होगा कि शॉर्टकट का कोई रास्ता नहीं होता हर किसी का फल मेहनत से ही मिलता है लेकिन एक बच्चा शॉर्टकट करने के बहाने 5 किताबों से एक साथ ज्ञान लेने की कोशिश कर रहा है. यहां पर बच्चे ने 5 किताबों को एक साथ पढ़ने के लिए देसी जुगाड़ लगा दिया है.

पांच किताबें एक साथ पढ़ने के लिए बच्चे ने लगाया ऐसा देसी जुगाड़,देखकर आपका भी ठनक जाएगा माथा

पांच किताबें एक साथ पढ़ने के लिए बच्चे नहीं लगाया ऐसा देसी जुगाड़,देखकर आपका भी ठनक जाएगा माथा

Also Read:Desi Jugaad Ka Video – पढ़ाई के लिए बच्चे ने लगाया कमाल का जुगाड़

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जहां पर एक बच्चा 5 किताबें तक पढ़ने के लिए लगातार प्रयत्न कर रहा है लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो कब की है और कहां की है. इंस्टाग्राम पर या वीडियो जमकर वायरल हो रही है जहां एक लड़का बेड पर लेटा है और 5 किताबें टांग दी गई है.

बेड के ऊपर लगे स्टैंड में कुछ किताबे टांगी गई है जो टाइप के मदद से केवल से अटैच कर दी गई इस दौरान केवल का दूसरा हिस्सा टेप की मदद से बच्चे के सिर में छुपाया गया है. इसके बाद एक शख्स घर के अंदर जाता है और बच्चे के इस हरकत से सिर खुजाने लगता है.

आपको बता दें कि जैसे ही या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग इस लड़के के ऊपर भड़क गए एक यूजर ने लिखा कि आज के समय के वैसे भी बच्चे किताबों पर ध्यान नहीं देते और इस तरह के बच्चों को ना पढ़ने के लिए उकसाना अपराध की श्रेणी में आता है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जमकर या वीडियो वायरल हो रहा है.

Leave a Comment