Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

क्यों अस्पताल में भर्ती हुए Palash Muchhal ? डॉक्टर ने बताई सच्चाई, स्मृति मंधाना के मंगेतर के साथ क्या हुआ था

By
On:

 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ और उप-कप्तान स्मृति मंधाना के मंगेतर Palash Muchhal को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अटकलें लग रही थीं। शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन आखिरी वक्त पर टल गई। इसी बीच अचानक खबर आई कि पलाश की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। ऐसे में लोगों ने तरह-तरह के सवाल उठाने शुरू कर दिए।

डॉक्टर ने बताई अस्पताल में भर्ती होने की असली वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलाश मुच्छल को सबसे पहले सांगली के एक अस्पताल में सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत के चलते भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट किया गया।मुंबई में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि पलाश को तनाव और इमोशनल प्रेशर के चलते यह समस्या हुई। पलाश को कार्डियक अरेस्ट या किसी गंभीर कार्डिएक समस्या का सामना नहीं करना पड़ा, पर उनकी तकलीफ बढ़ गई थी।

किए गए जरूरी टेस्ट, मिली ऑक्सीजन थेरेपी

SRV अस्पताल में पलाश का पूरा कार्डियक इवैल्यूएशन किया गया। इसमें ECG, 2D इको और ब्लड प्रेशरमॉनिटरिंग शामिल थी।डॉक्टरों के अनुसार, उनका BP कुछ बढ़ा हुआ था लेकिन किसी भी तरह की मेडिकलइमरजेंसी नहीं मिली। एहतियात के तौर पर उन्हें तुरंत ऑक्सीजन थेरेपी दी गई। इसके बाद उनकी हालत स्थिर होने लगी और अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

मां ने बताया—स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने से बढ़ा तनाव

पलाश की मां ने बताया कि स्मृति मंधाना के पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिससे पलाश भावनात्मक रूप से टूट गए। वह स्मृति के पिता के बेहद करीब थे। इसी तनाव और मानसिक दबाव के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Read Also:SMAT 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की 350 स्ट्राइक रेट वाली ताबड़तोड़ पारी, फिर भी बिहार की किस्मत ने दिया धोखा

चैट्स वायरल होने के बाद बढ़ी अफवाहें, परिजनों ने कही यह बात

पलाश मुच्छल की कथित चैट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसमें उन पर चीटिंग के आरोप लगाए जा रहे थे। कहा गया कि शादी के एक दिन पहले उनका किसी कोरियोग्राफर के साथ विवादास्पद चैट सामने आया।हालांकि पलाश के करीबी लोग इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं और कह रहे हैं कि मुश्किल समय में लोगों को जल्दबाज़ी में जज नहीं करना चाहिए। इधर स्मृति के दोस्तों ने शादी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा दीं और reportedly उन्होंने पलाश को Instagram पर अनफॉलो भी कर दिया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News