Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Pakistani Video Viral – बच्चे ने की जिद जब तक शादी नहीं तब तक पढ़ाई नहीं 

By
On:

घर वालों ने 13 साल की उम्र में कराई शादी 

Pakistani Video Viral – शादी की सही उम्र क्या है और क्या होनी चाहिए, इस पर बहस तेजी से जारी है। हालांकि राय सबकी अलग अलग होती है। बहुत से समाज ऐसे भी हैं जो अपनी पुरानी परंपराओं के अनुसार शादी ब्याह की उम्र और रस्में तय करते हैं। लेकिन कभी आपने ऐसा सुना है कि बच्चे की जिद के चलते माता पिता उसकी शादी करने पर ही मजबूर हो जाएं। वो भी शादी की तयशुदा उम्र में नहीं बल्कि महज 13 साल की उम्र में। पाकिस्तान (Pakistan) में एक ऐसी ही घटना हुई है, जिसमें दो बच्चे दूल्हा दुल्हन बने और निकाह रचाया। उनकी ये शादी सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है।

पाकिस्तान का वीडियो वायरल | Pakistani Video Viral 

पाकिस्तान में हुई इस शादी का वीडियो सलाम पाकिस्तान नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने साझा किया है। इस वीडियो में एक 13 साल का बच्चा दूल्हा बना दिख रहा है जबकि उसकी दुल्हन महज 12 साल की है। कुछ न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बच्चे ने अपने माता-पिता के सामने शर्त रखी थी कि जब तक उसकी शादी नहीं होती, वह अगली कक्षा में नहीं जाएगा। 

माता पिता ने मानी जिद | Pakistani Video Viral 

माता-पिता ने उसकी इस जिद को मान लिया और उसके बाद दोनों की शादी कर दी। पाकिस्तान में निकाह की उम्र लड़कों के लिए 18 साल और लड़कियों के लिए 16 साल है, लेकिन इस घटना में उम्र की बाधा को देखते हुए नहीं ध्यान दिया गया। Reviewit.pk के मुताबिक दोनों की ‘बात पक्की’ की रिवायत पूरी हो गई है, अर्थात पारंपरिक तरीके से सगाई हो चुकी है।

Source Internet

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News