Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Pakistani Girl Dance Video – अब हरियाणवी गाने पर डांस करके जीता सबका दिल, फिर वायरल हो गया वीडियो  

By
On:

Pakistani Girl Dance Videoकुछ दिनों पहले अपने डांस से इंटरनेट सेंसेशन बनी पाकिस्तानी वायरल गर्ल आयशा (Viral Girl Ayesha)एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं . बीते दिनों इन्होने लता मंगेशकर के गाने मेरा दिल ये पुकारे पर डांस स्टेप्स किए थे जो काफी तेजी से पुरे इंटरनेट पर वायरल हो गए जिसके बाद अब पाकिस्तानी वायरल गर्ल आयशा (Viral Girl Ayesha)का नया डांस वीडियो वायरल हो रहा जिसमे वे हरियाणवी गाने पर सॉफ्ट डांस करते हुए नजर आ रही हैं। 

फिर वायरल हुए डांस मूव्स(Pakistani Girl Dance Video

पाकिस्तानी वायरल गर्ल आयशा ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप आयशा को हरे रंग के सूट में देख सकते हैं. वह एक ग्राउंड के बीच में खड़ी है, जहां वह खासाआला चाहर, प्रांजल दहिया और उपासना गहलोत का सॉन्ग ‘तेरे चक्कर में…’ पर लिप-सिंक कर रही है. जैसे ही गाने की स्पीड बढ़ती है, पाकिस्तानी वायरल गर्ल सॉफ्ट तरीके से नाचने लगती है. उसने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और गाने की एक लाइन लिखी- “दिल तो तू पहला ही ले गया.” 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Pakistani Girl Dance Video

इस वीडियो के शेयर होने के बाद से इसे एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर ढेर सारे कमेंट्स भी हैं. कई अन्य लोगों ने दिल और फायर वाले इमोजी का इस्तेमाल करते हुए प्रतिक्रिया दी.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News