Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PAK vs ZIM: बाबर आज़म ने विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड छीना, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार फॉर्म में वापसी

By
On:

PAK vs ZIM: पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने शानदार फॉर्म में वापसी की। लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन झेल रहे बाबर ने आखिरकार दमदार पारी खेलते हुए न सिर्फ अर्धशतक ठोका, बल्कि भारतीय दिग्गज विराट कोहली के बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर डाली। अब बाबर कोहली को पीछे छोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।

बाबर आज़म की धमाकेदार वापसी

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैच में बाबर आज़म ने 52 गेंदों पर 74 रन की कप्तानी पारी खेली। उनकी पारी में सात चौके और दो शानदार छक्के शामिल थे। इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 195 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बाबर की यह पारी उनके पुराने रंग में वापसी का साफ संकेत देती है।

विराट कोहली का रिकॉर्ड किया बराबर

बाबर आज़म ने इस मैच में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 38वां अर्धशतक लगाया। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोहली और बाबर अब संयुक्त रूप से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। जल्द ही बाबर इस रिकॉर्ड में ‘किंग कोहली’ को पीछे छोड़ सकते हैं।

पाकिस्तान की ज़बरदस्त जीत और टीम का आत्मविश्वास

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 195 रन बनाए, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 126 रन पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान ने मैच 69 रन से जीत लिया। इस जीत से पाकिस्तान का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है, खासकर इसलिए क्योंकि बाबर और अन्य बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

रोहित शर्मा भी इस एलीट लिस्ट में मौजूद

इस रिकॉर्ड की बात करें तो केवल कोहली और बाबर ही नहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस एलीट क्लब में शामिल हैं। रोहित के नाम भी टी20 इंटरनेशनल में बड़ी संख्या में अर्धशतक दर्ज हैं। यह दिखाता है कि भारतीय और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ टी20 फॉर्मेट में कितना दबदबा रखते हैं।

Read Also:पहले धमाका, अब गोलियाँ! तुर्की-चाइनीज़ हथियारों से दिल्ली को दहलाने की पाकिस्तानी साजिश, चार गद्दार पकड़े गए

क्या बाबर कोहली को पछाड़ पाएंगे?

बाबर आज़म पिछले कुछ महीनों में फॉर्म से बाहर रहे थे, लेकिन यह पारी बताती है कि वह एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुके हैं। अगर उनका यही प्रदर्शन जारी रहा, तो वह विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News