Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पाक आर्मी चीफ का दो महीने में दूसरा अमेरिका दौरा, शीर्ष जनरल्स से की मुलाकात 

By
On:

वाशिंगटन। पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर दो महीने के भीतर दूसरी बार आधिकारिक अमेरिकी यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने शीर्ष अमेरिकी सैन्य अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं के साथ उच्च-स्तरीय बैठकें कीं। पाकिस्तानी सेना के बयान के अनुसार, मुनीर ने टैम्पा में यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल ई. कुरिला के रिटायरमेंट समारोह और नए कमांडर एडमिरल ब्रैड कूपर के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की। 
जनरल कुरिला की “उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता” की सराहना करते हुए मुनीर ने कहा कि उनके कार्यकाल में द्विपक्षीय सैन्य सहयोग मजबूत हुआ। उन्होंने एडमिरल कूपर को बधाई देते हुए साझा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए निरंतर सहयोग की आशा जताई। फील्ड मार्शल मुनीर ने जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल डैन केन से भी मुलाकात की, जिसमें आपसी पेशेवर हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई और उन्हें पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया। इसके अलावा, उन्होंने मित्र देशों के रक्षा प्रमुखों के साथ भी विचार-विमर्श किया। 
अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के लोगों (पाकिस्तानी डायस्पोरा) के साथ संवाद सत्र में मुनीर ने उन्हें पाकिस्तान के उज्ज्वल भविष्य पर भरोसा रखने और विदेशी निवेश आकर्षित करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। डायस्पोरा ने पाकिस्तान के विकास और प्रगति में सहयोग का आश्वासन दिया। यह यात्रा जून में उनकी पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा के बाद हो रही है, जिसमें उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ निजी डिनर में भाग लिया था। उस मुलाकात के बाद ट्रंप ने तेल सौदों समेत कई क्षेत्रों में अमेरिका-पाकिस्तान सहयोग बढ़ाने की घोषणा की थी। इस यात्रा की खास बात यह भी है कि असीम मुनीर की मौजूदा यात्रा के दौरान उनके अमेरिका में ठहरने या पाकिस्तान लौटने की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News