खबरवाणी
कार्यशाला में शामिल होने शांतिकुंज हरिद्वार रवाना हुए पेंटर देशमुख
मुलताई। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आमंत्रण पर गायत्री परिवार मुलताई के मीडिया प्रभारी एवं नगर के कलाकार नारायण देशमुख अपने साथियो के साथ मंगलवार को हरिद्वार रवाना हुए। मीडिया प्रभारी नारायण देशमुख ने बताया शांतिकुंज हरिद्वार के बैरागी द्वीप में माता भगवती देवी शर्मा एवं अखंड दीप की जन्म शताब्दी वर्ष के निमित्त विशाल प्रबुद्ध वर्ग एवं संगठन के कार्यकर्ताओं की गोष्ठी एवं मार्गदर्शन कार्यशाला 21 से ,24 जनवरी 2026 को सम्पन्न होगी जिसमें देश भर के करीब 30 हजार कार्यकर्ता भाई बहनों की उपस्थिति होगी और इस विशाल कार्यशाला में शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ परिजनों सहित देव संस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार के कुलाधिपति डॉ चिन्मय पंड्या जी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होगा एवं पांच वर्षीय कार्य योजना तैयार की जाएगी। शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा मुलताई के कलाकार को बुलाए जाने पर,इस विशाल कार्यक्रम में मंच सज्जा एवं रंगोली डालने से लेकर अन्य कार्यों में सहयोग के लिए मुलताई के मल्टी आर्टिस्ट नारायण देशमुख के साथ उनके सहयोगी वीरचंद बरोदे,सुरेन्द्र हिंगवे आदि कार्यकर्ता समयदान करने हरिद्वार दक्षिण एक्सप्रेस से रवाना हुए। जिन्हे गायत्री परिवार के जिला संयोजक गुलाब राव चिल्हाटे,श्यामराव बारस्कर,अनिल परिहार,मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर, प्रवीण देशमुख मनोज पाटणकर रामदास देशमुख,घनश्याम साहू,मानिक राव देशमुख आदि ने शुभकामनाए दी है.





