Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Waterfall ka Video: झरने के निचे नहाने का लुफ्त उठा रहे थे लोग, तभी ऊपर से गिर गया मलवा, देखे Video..

By
On:

Waterfall ka Video: झरने के निचे नहाने का लुफ्त उठा रहे थे लोग, तभी ऊपर से गिर गया मलवा, देखे Video..

Waterfall ka Video: झरने के निचे नहाने का लुफ्त उठा रहे थे लोग, तभी ऊपर से गिर गया मलवा, देखे Video..एक परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे आप देख पायगे कि उनके परिवार ने बारिश के मौसम में झरने में नहाने का मज़ा लिया। परंतु, एक अनपेक्षित घटना के कारण वहाँ हादसा हो गया। वीडियो इतना डरावना है कि उसे देखकर लोगों की रूह कांप जाएगी। उसमें दिखाया गया है कि लोग झरने के नीचे खुशी-खुशी नहा रहे हैं, जबकि पहाड़ से पानी नीचे बह रहा है। फिर एक बड़ा पत्थर पानी के साथ नीचे आ गया, जिससे नहाने वालों पर गिरा।

ये भी पढ़े – First Video posted on Instagram and YouTube | क्या आपने देखें हैं यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए पहले वीडियो 

वीडियो में दिखाया गया है कि जब किसी व्यक्ति पर पत्थर गिरता है, तो सभी चारों ओर से चीख-पुकार मच जाती है। लेकिन एक व्यक्ति ने तुरंत कैमरा बंद करके मदद के लिए दौड़ा। यह घटना उत्तराखंड के चमोली पुलिस द्वारा साझा की गई है। इस वीडियो के साथ उन्होंने यह सलाह भी दी है कि बरसात के मौसम में पहाड़ों के नीचे झरनों में नहाना बचने के लिए सुरक्षित नहीं हो सकता।

झरने के निचे नहाते लोगो का वीडियो

ये भी पढ़े – Portable AC | मार्केट में आ गया नए तरीके का AC अब दीवार पर टांगने की झंझट खत्म

इधर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि बरसात में पहाड़ों में झरनों के नीचे नहीं नहाएंगे तो, कब नहाएंगे. झरना तो बरसात के मौसम में ही होता है. वहीं एक यूजर ने चमोली पुलिस द्वारा वीडियो पोस्ट करने सवाल उठाए. दावा किया गया कि वीडियो उत्तराखंड नहीं बल्कि इंडोनेशिया का है.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Waterfall ka Video: झरने के निचे नहाने का लुफ्त उठा रहे थे लोग, तभी ऊपर से गिर गया मलवा, देखे Video..”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News