खेड़ली ग्राम पंचायत में परत-दर-परत खुलते जा रहे लापरवाही के पन्ने
पंचायत भवन में लटका रहता है ताला, काम करवाने के लिए ग्रामीण होते हैं परेशान
सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल
खेड़ली ग्राम पंचायत के सरपंच रामकिशन टिकमे कहते हैं कि वे तीन-तीन जगह नौकरी करते हैं, यानी इससे ये साबित होता है कि उनके पास ग्राम पचायत के लिए समय ही नहीं है, यही कारण है कि ग्राम पंचायत में आए दिन ताला लटका रहता है, जरूरी काम करवाने वाले ग्रामीण इधर-उधर काम के लिए भटकते हैं अब यदि सरपंच के साइन और पंचायत की सील की शीघ्र ही आवश्यकता पड़ जाए तो सरपंच को बैतूल शहर में ढूंढना पड़ता है।
खेड़ली पंचायत भवन हो रहा जर्जर, नहीं हो रहा मेंटनेंस
ग्राम पंचातय खेड़ली का पंचायत भवन जर्जर हालत में पहुंच गया है। दीवार और बाहरी छज्जे से सीमेंट के पपड़े गिर रहे हैं, ऐसा दिखाई देता है कि लंबे समय से पुताई तक नहीं हुई है, और पांच दिन बाद ही आजादी का जश्न इसी बिना पुताई वाले भवन में मनाया जाएगा। इधर इस संबंध में ग्रामीणोंका कहना है कि आए दिन पंचायत भवन में ताला लगा रहा है यदि हमें जरूरी काम होते हैं तो सरपंच का इंतजार ही करना पड़ता है।
पंचायत में ओवरफ्लो हो रही नालियां, सफाई पर ध्यान नहीं
खेड़ली ग्राम पंचायत में भारत स्वच्छ अभियान की हालात भी खराब है, यहां स्वच्छता को लेकर जिस तरह से काम होने चाहिए वे नहीं हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है नालियां तो हैं, लेकिन कचरा और कीचड़ इतना भर गया है कि उस पर अब काई जमने लगी है, गंदगी से उठती बदबू और गंदगी के कारण संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। तस्वीर में दिख रही यह एक नाली ही नहीं खेड़ली ग्राम पंचायत की लगभग अधिकतर नालियों की हालत यही है। देश में स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार जी तोड़ मेहनत कर रही है यहां तक प्रधानमंत्री से लेकर अन्य बड़े नेता भी सफाई को लेकर पूरे देशवासियों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन खेड़ली ग्राम पंचायत को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम भी स्वच्छ भारत अभियान की मुख्य धारा से जुडक़र सफाई अभियान में सहभागी बनें। उपरोक्त नाली की दशा देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि खेड़ली ग्राम पंचायत में सफाई के क्या हाल हैं, अब इसके लिए जिम्मेदार कौन यह तो खुद ग्राम पंचायत ही तय कर सकती है।