बैतूल – Overbridge Hua Overload – मरम्मत कार्य को लेकर गंज स्थित रेलवे अंडरब्रिज एक महीने के लिए कर दिया गया है। आज से अंडर ब्रिज से आवागमन बंद होने के कारण ओव्हर ब्रिज पर यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है जिससे ओव्हर ब्रिज ओव्हरलोड हो गया है। यहां पर पल-पल में जाम लगने की स्थिति निर्मित होने लगी है।
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर विनय कुमार श्रीवास्तव ने यह सूचना जारी की थी कि फ्लोरिंग और डैमेज कार्य करने के लिए अंडर ब्रिज 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बंद रहेगा। आज अंडर ब्रिज से आवागमन बंद होने पर गंज क्षेत्र का जो यातायात है उसे डायवर्ट कर ओव्हर ब्रिज से निकाला जा रहा है। यही वजह है कि ओव्हर ब्रिज पर यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है। ओव्हर ब्रिज से यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यातायात पुलिस की भी तैनाती की गई है। देखने में आ रहा है कि यातायात बढ़ने से यहां पर जाम की स्थिति लग रही है।