Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Over Bridge Route Change – वन-वे हुआ ओव्हर ब्रिज, यातायात व्यवस्था बनाने तय किया रूट

By
On:

बैतूल – Over Bridge Route Change – अंडर ब्रिज की मरम्मत किए जाने को लेकर बंद किए गए अंडर ब्रिज के चलते ओव्हर ब्रिज पर यातायात का भारी दबाव आ गया था जिसके कारण ओव्हर ब्रिज पर आए दिन बार-बार जाम लगने की स्थिति निर्मित हो रही थी। इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस ने ओव्हर ब्रिज को वन-वे कर दिया गया है।

Over Bridge Route Change – वन-वे हुआ ओव्हर ब्रिज

अब ओव्हर ब्रिज से केवल शहर से नागपुर की ओर जाने वाले वाहन भर गुजर सकेंगे। ओवर ब्रिज से होकर शहर में आने वाले वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग तय किया गया है। जिसमें नागपुर, मुलताई, आठनेर एवं बडोरा की ओर से बैतूल शहर में आने वाले सभी वाहनों को बडोरा, डॉन बास्को, करबला, बटर फ्लाई स्क्वायर, राजा ढाबा के पास से होते हुए नेशनल हाईवे क्रमांक 47 (इंदौर हाईवे) होते हुए भोपाल की ओर जाना होगा। यहां से सोनाघाटी से फॉरेस्ट बेरियर, चक्कर रोड होते हुए या गेंदा चौक होते हुए बैतूल शहर में प्रवेश करना होगा।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News