खबरवाणी
दक्षिण वनमंडल बैतूल (सामान्य) के वन परिक्षेत्र आमला (सामान्य) में स्कूली छात्र/छात्राओं का अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन
आमला।
वर्ष 2025-26 का अनुभूति आयोजन दिनांक 19 एवं 20 जनवरी 2026 को लादी में किया गया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्री के.एल. चंदेलकर द्वारा बच्चों को प्रकृति का महत्व व वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही पर्यावरण बचाने के लिए शपथ ली गइ। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति, पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है व मै भी बाघ एवं हम है बदलाव एवं हम है धरती के दूत थीम पर भी विस्तृत जानकारी से अवगत कराया साथ ही शिविर में मुख्य रूप से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कराए गए। जिसमें एकीकृत शाला लादी, शास. उच्च. माध्यमिक विद्यालय बारंगवाड़ी शास. हाई स्कूल रतेडा कला शास. हाई स्कूल खारी माल के बच्चो को सम्मिलित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री हरी यादव, जिला पंचायत सदस्य, श्री चिरोंजी पटेल, अध्यक्ष जिला योजना समिति बैतूल, श्री राजेश झा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आमला, श्री राजेश चौकीकर अध्यक्ष केपीटल स्कूल, श्री राजेश ढोलेकर अनुसूचित जाति मोर्चा जिला मंत्री, श्री नरेंद्र गडेकर जी जिला भाजपा उपाध्यक्ष , श्री सतीश हारोडे विधायक प्रतिनिधि, भोला वर्मा जी श्री राजू सिलु सरपंच ग्राम पंचायत लादी शासकीय अधिकारी मे श्री डाॅ. अशोक नरवरे ब्लाॅक मेडीकल आफिसर , श्री शिव कुमार सिंह SDOP ( पुलिस),श्री मुकेश ठाकुर थाना प्रभारी आमला श्री कैलाश भदकारे वन विभाग से SDO आमला एवं श्री नानकराम कुशवाहा वन परिक्षेत्र अधिकारी तथा आमला परिक्षेत्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।





