Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

एसआईआर को लेकर भौंरा मंडल के शक्ति केंद्र पर संगठनात्मक बैठक

By
On:

खबरवाणी

एसआईआर को लेकर भौंरा मंडल के शक्ति केंद्र पर संगठनात्मक बैठक

विधायक की मौजूदगी में बूथ स्तर की तैयारियों और कार्यप्रणाली पर हुई विस्तृत चर्चा

भौंरा। सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के भौंरा मंडल अंतर्गत भौंरा शक्ति केंद्र पर एसआईआर को लेकर संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसआईआर टोली, बूथ अध्यक्षों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विषय से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। इस बैठक में क्षेत्र की विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके भी शामिल रहीं। बैठक में मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिरोठिया, मंडल की एसआईआर टोली, शक्ति केंद्र प्रभारी सहित क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान बूथ स्तर पर एसआईआर से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और मतदाता सूची से जुड़े कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर समन्वय बनाए रखते हुए समयबद्ध एवं त्रुटिरहित कार्य सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने कहा कि एसआईआर संगठनात्मक व्यवस्था को मजबूत करने की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि संगठन का कार्य सुचारु रूप से आगे बढ़ सके। विधायक ने कहा कि बूथ स्तर की मजबूती ही संगठन की वास्तविक ताकत होती है। बैठक के अंत में आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया और सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आपसी समन्वय के साथ संगठनात्मक कार्यों को गति देने का आह्वान किया

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News