Optical illusion: तेज दिमाग वाले लोग ही ढूंढ पायेगे कछुओं के झुण्ड में सांप? क्या आपको आया नजर

By
On:
Follow Us

Optical illusion: तेज दिमाग वाले लोग ही ढूंढ पायेगे कछुओं के झुण्ड में सांप? क्या आपको आया नजर, कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारी आंखें (Optical illusion) अपने सामने रखे गए सच को भी नहीं देख पातीं. इस तरह से बनाई गई तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहते हैं. ऐसा ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है, जिसे सुलझाना बेहद मुश्किल है.

ये भी पढ़े- मार्केट में Vivo-Oppo की बैंड बजाने आ रहा है Redmi का चार्मिंग स्मार्टफोन, डिज़ाइन देख हसीनायें भी हो जाएगी फ़िदा

हंगेरियन कलाकार गेरगेली डुडास द्वारा बनाई गई इस तस्वीर में आपको सिर्फ कछुए ही दिखाई देंगे. अगर आप 10 सेकंड के अंदर ही तस्वीर में कछुओं के बीच एक सांप देख लेते हैं, तो यकीन मानिए आपकी नजरें बाज जैसी तीखी हैं. क्योंकि यह कारनामा आसानी से कोई नहीं कर सकता. तो चलिए, अब सांप को ढूंढना शुरू करते हैं.

Optical illusion: तस्वीर में सांप कहां छिपा है?

तस्वीर के अंदर आपको सिर्फ कछुए ही दिखाई देते हैं. इनके बीच में ही कुछ इस तरह से सांप छुपा हुआ है कि उसे एक बार में ढूंढ पाना नामुमकिन है. गौर से देखने के बाद ही आप उस कार्टून से बने सांप को पहचान पाएंगे. जी हां, इस चैलेंज का समय तो 10 सेकंड का है, लेकिन बहुत कम लोग ही इसे पूरा कर पाए हैं. आप भी एक बार जरूर कोशिश करके देखें.

Optical illusion: काम आसान नहीं है…

सांप को ढूंढने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी. अब आप अपनी नजरों को ऊपर से नीचे की ओर दौड़ाएं और हर कछुए को ध्यान से देखें. उनके बीच में एक सांप छिपा हुआ है, जो थोड़ा अलग दिखता है.