Optical Illusion – अगर आपकी भी हैं चील सी तेज निगाहें तो 10 सेकंड में ढूंढ कर दिखाएं Puppy 

By
On:
Follow Us

Optical Illusion – आज के समय में ऑप्टिकल इल्यूजन एक ऐसा ट्रेंड बन गया जिसके बारे में हर किसी को मालूम भी है और सभी इस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी ले रहे हैं। अब अगर हम बात करें तो इंटरनेट पर ना जाने कितने ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़े क्विज को लोगों ने सॉल्व किया है। ऐसे में है आपके लिए लेकर आए हैं एक नया ऑप्टिकल इल्यूजन  जिसमे आपको तस्वीर में छिपा एक पप्पी ढूँढना हैं। अगर आप 10 सेकंड में पप्पी को ढूंढ निकालेंगे तो आप जीनियस कहलाएंगे। तो चलाइये अपना तेज दिमाग और इस्तेमाल करिए अपनी बाज सी नजर और खोज निकालिए तस्वीर में छिपा पप्पी और बन जाइए जीनियस। 

तस्वीर में छिपे कुत्ते को ढूंढ़ने का चैलेंज(Optical Illusion

बैकग्राउंड में कुत्ते को पहली नजर में पहचानना मुश्किल है. दूसरी ओर बाज से भी तेज नजर वाले लोग समय सीमा के भीतर कुत्ते के बच्चे की पहचान करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. चैलेंज सिंपल होने के कारण समय सीमा कम कर दी गई है. टाइमर टिक-टिक कर रहा है, तो आप लोग जल्दी करें. आप में से कितने लोगों ने कुत्ते के बच्चे देखा? यदि आप कुत्ते के बच्चे को नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपकी मदद करने के लिए आगे आते हैं.

ये भी पढ़िए – देखें वीडियो – जिंदा ततैया खाना शख्स को पड़ गया महंगा, मुँह का हो गया बुरा हाल 

सिर्फ 10 सेकंड का है समय(Optical Illusion) 

ऑप्टिकल इल्यूजन की यह तस्वीर लोगों ने काफी देर तक देखा, लेकिन फिर भी कोई यह नहीं पता लगा पाया कि आखिर कुत्ते का बच्चा कहां पर मौजूद है. आप अगर तस्वीर को गौर से देखेंगे तो समझ आएगा कि तस्वीर में हर जगह सिर्फ ग्रीनरी है. इस वजह से कुत्ते का बच्चा क्लियर नजर नहीं आ रहा. आपको कुत्ते को सिर्फ 10 सेकेंड के भीतर खोजना है. अगर आपने ऐसा कर लिया तो सुपर स्मार्ट कहलाएंगे. चलिए हम आपको एक हिंट देते हैं. कुत्ते का बच्चा तस्वीर के बाएं ओर कोने में छिपा हुआ है.

Source – Internet 

Leave a Comment