Optical illusion: लाइब्रेरी में कही तो छिपा बैठा है चूहा! 9 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज, क्या आप कर पायेगे पूरा?

By
On:
Follow Us

Optical illusion: लाइब्रेरी में कही तो छिपा बैठा है चूहा! 9 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज, क्या आप कर पायेगे पूरा?, आप्टिकल इल्यूजन यानी आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें अक्सर हमारे दिमाग को दौड़ा देती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही चुनौती लेकर आए हैं, जिसे सुलझा पाना काफी मुश्किल है. लेकिन अगर आप इसे सुलझाने में कामयाब हो जाते हैं, तो समझ लीजिए आपकी नजरें वाकई बहुत तेज हैं!

ये भी पढ़े- Vivo-Oppo को तगड़ा जवाब देगा iQ00 का धांसू स्मार्टफोन, 5,160mAh बैटरी पावर के साथ तगड़े फीचर्स से लेस…

तो देर किस बात की, आइए देखते हैं आज का ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज क्या है? इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपके पास सिर्फ 9 सेकंड का समय है.

लाइब्रेरी में छिपा शरारती चूहा

लाइब्रेरी किताबों का घर होती है, लेकिन सिर्फ किताबें ही नहीं, बल्कि कभी-कभी कुछ बिन बुलाए मेहमान भी आ जाते हैं, जो इसे नुकसान पहुंचा सकते हैं. जी हां, आपने सही अनुमान लगाया, हम बात कर रहे हैं चूहों की. ऐसी ही एक अनचाही मेहमान इस लाइब्रेरी में घुस गई है और उसे ढूंढने में हर कोई परेशान है.

लाइब्रेरियन को भी अपनी बिल्ली को डांटते हुए देखा जा सकता है कि उसने अभी तक उस चूहे को क्यों नहीं पकड़ा. लेकिन बेचारी बिल्ली क्या करे? वो चूहा इतना छोटा है कि किसी को पता नहीं चल रहा कि वो लाइब्रेरी के किस कोने में छिपा हुआ है.

अगर अब भी वो चूहा नहीं पकड़ा गया, तो वो सारी बहुमूल्य किताबें कुतर कर देगा, जिसके बाद ये लाइब्रेरी कबाड़खाने जैसी लगने लगेगी. तो अगर आप नहीं चाहते कि ये लाइब्रेरी कबाड़खाने में तब्दील हो जाए, तो आपको लाइब्रेरियन और उनकी बिल्ली की मदद करनी होगी उस छिपे हुए चूहे को ढूंढने में.

हां, हम मानते हैं कि लाइब्रेरियन बहुत गुस्से में दिख रही हैं, लेकिन अगर वो चूहा नहीं पकड़ा गया, तो उनका गुस्सा बढ़ता ही जाएगा और बेचारी बिल्ली की खैर नहीं.

ये भी पढ़े- शेर का झुण्ड करने ही वाला था भैंसे का शिकार! तभी साथियो ने आकर बचा ली जान, देखे वीडियो

लेकिन आपको उस शरारती चूहे को ढूंढने के लिए सिर्फ 9 सेकंड का समय मिलेगा. जी हां, हम जानते हैं कि इतने बड़े लाइब्रेरी में 9 सेकंड में इतना छोटा चूहा कैसे ढूंढा जाएगा, लेकिन ये आपकी चुनौती है! तो फिर बिना किसी देरी के, उस चूहे को ढूंढना शुरू करें.

खैर, हमने तो उस चूहे को देख लिया है, लेकिन क्या आप देख पाए? अगर नहीं देख पाए हैं, तो एक बार और कोशिश करके देखें. चलिए, अपनी तेज नजरों का इस्तेमाल करें और बेचारी लाइब्रेरियन की मदद करें.

अभी भी नहीं मिला?

कोई बात नहीं, इससे पहले कि वो शरारती चूहा सारी किताबें कुतर कर दे, हम आपको बता देते हैं कि वो कहां छिपा है. अगर आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे, तो आपको दायीं ओर रैक के सबसे ऊपरी शेल्फ पर रखे हुए घोड़े के नीचे चूहा छिपा हुआ मिलेगा. हमने उसे पकड़ने में आपकी मदद करने के लिए उस जगह को चिन्हित भी किया है. अगर आपको चूहे को ढूंढने में मजा आया, तो आप हर दिन ऐसे ही दिलचस्प ऑप्टिकल इल्यूजन को सुलझा सकते हैं

2 thoughts on “Optical illusion: लाइब्रेरी में कही तो छिपा बैठा है चूहा! 9 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज, क्या आप कर पायेगे पूरा?”

Comments are closed.