Optical Illusion: तेज दिमाग वाले ही ढूंढ पाएंगे इस तस्वीर में छिपे 3 अंतर, गौर से देखकर बताये!, सोशल मीडिया पर आये दिन एक तस्वीर दी जाती है जिसमे आपको अंतर् ढूँढना पड़ता है। जिससे आपके दिमाग की कसरत भी हो जाती है और आपके सोचने और समझने की क्षमता बढ़ जाती है। ऐसे में आज हम एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आये है जिसमे आपको 3 अंतर् ढूँढना है। जिसे ढूंढने में अच्छे-अच्छे फ़ैल हो गए है। आइये देखते है इस तस्वीर को…
इस तस्वीर में ढूंढना है 3 अंतर
आप दी गयी तस्वीर में देख में देख सकते है कि एक भालू रेगिस्तान में बैठा हुआ नजर आ रहा है जहाँ पर कुछ कैक्टस के पौधे है साथ में हमें इसमें कुछ आसमान में बादल और सूरज-आसमान नजर आ रहा है। यह दोनों तस्वीरें दिखने में बिलकुल एक समान है लेकिन इसमें 3 अंतर आपको ढूंढ निकालना है इसके लिए आपको महज 10 सेकण्ड्स का समय दिया गया है।
यहाँ देखे अंतर्
अगर आपको इस तस्वीर में एक भी अंतर नहीं मिला है तो आप निचे दी गई तस्वीर को देख सकते है। इसमें पहला केक्टस का पौधा है जो दूसरी तरफ छोटा है। दूसरा इसमें बादल का डिज़ाइन है जिसमे एक तरफ थोड़ा अलग नजर आ रहा है। इसके अलावा तीसरा अंतर् भालू के पैरो में है।
2 thoughts on “Optical Illusion: तेज दिमाग वाले ही ढूंढ पाएंगे इस तस्वीर में छिपे 3 अंतर, गौर से देखकर बताये!”
Comments are closed.