Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Optical Illusion: पिस्तौलों की भीड़ में छिपा है एक जोर का तमाचा, 5 सेकंड में ढूंढ लिया तो कहलाओगे असली जांबाज

By
On:

Optical Illusion: हर दिन सोशल मीडिया पर सैकड़ों ऑप्टिकल इल्यूजन वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो देखते ही दिमाग की घंटी बजा देते हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प ऑप्टिकल इल्यूजन इन दिनों चर्चा में है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। पहली नजर में यह फोटो बेहद साधारण लगती है, लेकिन इसमें छिपा राज ढूंढना हर किसी के बस की बात नहीं।

तमनचा के बीच कहां छिपा है तमाचा

इस वायरल तस्वीर में चारों तरफ आपको एक ही शब्द दिखेगा, तमनचा। लेकिन यही तो असली चाल है। क्योंकि इन दर्जनों तमनचा शब्दों के बीच एक जगह पर तमाचा लिखा हुआ है। आपका काम है कि इस एक अलग शब्द को सिर्फ पांच सेकंड में खोज निकालें। अगर ऐसा कर लिया, तो आपको लोग असली योद्धा कहेंगे। यह चुनौती अलग इसलिए है क्योंकि दोनों शब्द ऊपर से एक जैसे दिखते हैं और दिमाग को भ्रमित कर देते हैं।

क्यों मुश्किल होती हैं ऐसी ऑप्टिकल चुनौतियां

ऑप्टिकल इल्यूजन की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि ये हमारी आंखों को धोखा देती हैं। हमारी नजरें तस्वीर को कुछ और समझती हैं, जबकि दिमाग उसकी प्रोसेसिंग अलग ढंग से करता है। यही कारण है कि एक साधारण सी तस्वीर भी काफी समय ले जाती है। रंग, पैटर्न और आकृतियों के मेल से ऐसे विजुअल प्रभाव तैयार होते हैं जो हमारी सोचने की क्षमता को चुनौती देते हैं।

दिमाग को तेज करने में मददगार होते हैं इल्यूजन

वैज्ञानिक मानते हैं कि ऑप्टिकल इल्यूजन सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि ब्रेन एक्सरसाइज भी हैं। इन्हें हल करने से समस्या सुलझाने की क्षमता बढ़ती है, विजुअल परसेप्शन मजबूत होता है और एकाग्रता भी बेहतर होती है। यही कारण है कि लोग इन इल्यूजन को बार बार देखते हैं और इन्हें शेयर भी करते हैं। आर्ट, फैशन, डिजाइन और विज्ञापन की दुनिया में भी इनका खूब इस्तेमाल होता है।

Read Also:पहले धमाका, अब गोलियाँ! तुर्की-चाइनीज़ हथियारों से दिल्ली को दहलाने की पाकिस्तानी साजिश, चार गद्दार पकड़े गए

क्या आपने ढूंढ लिया तमाचा

अब बारी आपकी है। क्या आपने इस तस्वीर में तमनचा के बीच छिपा तमाचा ढूंढ लिया है? अगर हां, तो आप वाकई तेज नजर और पैनी सोच वाले इंसान हैं। अगर नहीं, तो थोड़ा ध्यान से दोबारा देखिए। कई बार जवाब हमारी आंखों के सामने होता है, बस हम पहचान नहीं पाते। अपना जवाब आप कमेंट में लिख सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News