Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Optical Illusion – तस्वीर में मछली ढूंढ कर दिखाएं तो जाने, लगाएं अपना दिमाग  

By
Last updated:

Optical Illusionजैसा की आप जानते हैं की इस समय इंटरनेट पर ऑप्टिकल इल्यूजन  का ट्रेंड चल  रहा है और सभी तस्वीरों में छिपी चीजों को ढूंढ़ने का चैलेंज पूरा कर रहे हैं। ऐसे में हम भी लाए हैं आपके लिए नया प्टिकल इल्यूजन  चैलेंज जिसमे आपको एक तस्वीर में छिपी हुई मछली ढूंढ कर दिखाना है। ऑप्टिकल इल्यूजन दरअसल ऐसी तस्वीरें हैं जो हमें विश्वास दिलाती हैं कि जो हम देखते हैं वही सच्चाई है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. यह कुछ ऐसी ही तस्वीर है। 

दिमाग हिला देने वाली तस्वीर(Optical Illusion) 

दरअसल, इस तस्वीर में एक मछली को ढूंढना है. तस्वीर में दिख रहा है कि घर के एक कमरे में एक बिल्ली मौसी बैठी हुई हैं और उनके आस पास कई सामान बिखरे हुए पड़े हैं. इसी बीच तस्वीर में मछली भी दिख रही है. तस्वीर में इसी मछली को ढूंढकर बताना है कि वह कहां है. ऑप्टिकल इल्यूजन की यह तस्वीर दिमाग हिला देने वाली तस्वीर है. 

मछली ढूंढ निकाली तो आप जीनियस(Optical Illusion

इस तस्वीर की मजेदार बात यह है कि यह मछली एकदम से नहीं दिख रही है. तस्वीर में दिख रहा है कि घर के इस कमरे में कई सामान नीचे पड़े हैं और बिल्ली के इर्द गिर्द बैठे पड़े हुए हैं. लेकिन तमाम चीजों के बीच इसमें अचानक से वह मछली नहीं दिख रही है. लेकिन अगर आप यह मछली ढूंढ़ ले गए तो जीनियस कहलाएंगे.

ये भी पढ़िए – Nursing College – नर्सिंग कालेजों के 10 हजार विद्यार्थियों का बर्बाद हुआ भविष्य

यहाँ है मछली(Optical Illusion) 

असल में इस तस्वीर में यह मछली दाहिने साइड नीचे की तरफ बनी हुई है. सच तो यह है कि मछली उस कमरे में पड़े हुए घड़े पर बनी हुई है. ध्यान से देखिए तो दिख रहा है कि घड़े के ऊपर जो पट्टी बनी हुई है उसी पर यह मछली बनी हुई है. मछली को तस्वीर के साथ ऐसे सेट किया गया जैसे दिखे ही ना लेकिन ध्यान से देखने पर पता चल जाता है कि मछली कहां है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News