Optical Illusion – तस्वीर में मौजूद है कई जानवर, गिन कर बताएं  

By
On:
Follow Us

तस्वीर में भालू के अलावा भी हैं कई और जानवर 

Optical Illusionमनोरंजन के इस दौर में इंटरनेट पर मनोरंजन की सबसे ज्यादा सामग्री मौजूद है ऐसे में आज कल हमारे ब्रेन की शार्पनेस को जांचने के लिए कई चैलेंज भी इंटरनेट ओर सामने आते रहते है जिसमे ट्रिकी मैथ्स और ट्रिकी पजल के साथ साथ ऑप्टिकल इल्यूजन भी शामिल हैं। 

असल में ऑप्टिकल इल्यूजन के ऐसा चैलेंज है जिसमे एक तस्वीर में सब कुछ आपकी आँखों के सामंने होते हुए आप उस चीज को नहीं खोज पाएंगे। इसी को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है। इसी तरह अब सोशल मीडिया पर एक ऑप्टिकल इल्यूजन जम कल वायरल हो रहा है। जिसमे की एक ही तस्वीर में कई जानवर शामिल हैं जिन्हे खोज निकालने का चैलेंज दिया गया है। 

ये है ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज | Optical Illusion 

यह एक ऐसी तस्वीर है जिसमें दिख रहा है कि एक भालू खड़ा हुआ है लेकिन उसके पीछे कितने जानवर बने हैं, इसी को लेकर कन्फ्यूजन है. ऑप्टिकल इल्यूजन की यह तस्वीर दिमाग को घुमा देने वाली तस्वीर है। 

अंदाजा लगाना मुश्किल 

तस्वीर की मजेदार बात यह है कि तकरीबन ब्लैक एंड वाइट के जैसे दिख रही इस तस्वीर में सभी जानवर एकदम से नहीं दिख रहा है. तस्वीर में दिख रहा है कि भालू के पीछे कई सारे छोटे छोटे जानवर भी बने हुए हैं. लेकिन तमाम जानवरों के बीच कितने जानवर हैं यह अंदाजा नहीं लग पा रहा है। 

तस्वीर में हैं 6 जानवर | Optical Illusion 

असल में इस तस्वीर में छह जानवर ही हैं. इनमें भालू, कुत्ता, बिल्ली, चमगादड़, बंदर और गिलहरी शामिल है. इसमें भालू सबसे आगे और खड़ा है. जबकि उसके पीछे अन्य जानवर हैं और भालू की पूंछ पर गिलहरी है। 

Source – Internet