Optical Illusion – इन दिनों इंटरनेट पर ऑप्टिकल इल्यूजन के कई चैलेंज आए दिन वायरल होते रहते हैं जिसमे आपको तस्वीर में छिपा कुछ ऐसा ढूँढना होता है जो की होता तो आपकी आँखों के सामने है मगर आप उसे समझ नहीं पाते है। ऐसा ही एक और चैलेंज इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे आपको 1 से लेकर के 10 तक नंबर(10 Number) खोज कर निकालने हैं।
पूरे 10 नंबर खोज कर निकालने का है चैलेंज | Optical Illusion | 10 Number
नंबर आधारित ऑप्टिकल इल्यूजन काफी सिंपल होते हैं. एक कन्फ्यूज करने वाला ऑप्टिकल इल्यूजन वायरल हुआ है. यह दर्शकों को एक तस्वीर के भीतर छिपे सभी नंबरों को खोजने की चुनौती देता है. टिकटॉक द्वारा यूजर @purpzsaur द्वारा शेयर किए जाने के बाद इल्यूजन पहली बार वायरल हुआ |
तस्वीर में एक दूसरे के ऊपर छिपे कई नंबर्स शामिल हैं. तस्वीर में 10 अलग-अलग संख्याओं(10 Number) को खोजना है. टिकटॉकर ने सबसे पहले दर्शकों को कन्फ्यूज किया और फिर उन्हें चैलेंज दिया. उन्होंने दावा किया: “केवल 0.1% यूजर्स सभी 10 नंबर देख सकते हैं.”
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/04/Optical-Illusion-3.jpg)
क्या आप पूरा कर पाए चैलेंज | Optical Illusion | 10 Number
ऐसे तो ये चैलेंज काफी हद तक आसान है और आप साफ़ साफ पहली नजर में 684 नंबर देख पाएंगे। मगर जैसे जैसे आप ध्यान देना शुरू करेंगे आपको सभी नंबर दिखना शुरू हो जाएंगे। इंटरनेट पर अलग अलग यूजर अपने अपने रिएक्शन दे रहे हैं। दर्शकों को सभी नंबर्स को खोजने के लिए एक या दो ट्रिक लगाने की जरूरत है |
एक यूजर ने कहा, “मैं 12346789 देख सकता हूं लेकिन मुझे अभी भी 5 नहीं मिल रहा है.” दूसरे ने लिखा, “मैं केवल 123468 देख सकता हूं.” क्या आपको सभी नंबर मिले? अगर नहीं मिले तो आपको तब तक ढूंढना जब तक आप हार नहीं मान जाते. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इसमें 5 नंबर कहीं भी नहीं है. इस तस्वीर में 0 दो बार है, जिसे मिलाकर कुल 10 नंबर्स हैं.
1 thought on “अगर आपकी भी हैं बाज की नजर तो Optical Illusion में ढूंढ कर दिखाएं 10 Number ”