Optical Illusion – Q के बीच छिपे O को ढूंढने का चैलेंज, 4 सेकंड का है समय   

By
On:
Follow Us

Optical Illusion – आज कल इंटरनेट पर कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन वायरल होते रहते हैं जिसे पूरा करने में लोगों को काफी मजा आता है और सोल्व करने के बाद उन्हें सटिस्फैक्शन मिलता है। इसी तरह से आए दिन नए नए ऑप्टिकल इल्यूजन सामने आते रहते हैं।

असल में ये तो तस्वीर होती है इसमें आपको आँखों का धोका होता है जिससे की आप सब कुछ सामने होते हुए भी उसे नहीं ढूंढ पाते हैं। अब जैसे ये ताजा तस्वीर को ले लीजिए इसमें आपको काफी सारे Q के बीच छिपे O को ढूंढ कर निकालना है इसके लिए आपके पास केवल 4 सेकंड का समय है चलिए दौड़ाइए अपने दिमाग के घोड़े पूरा कीजिए चैलेंज। 

नया चैलेंज हुआ वायरल | Optical Illusion 

आप जिस तरह से शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कसरत करते हैं जिससे की आप दिन भर तरोताजा महसूस करते है। इसी तरह अपने दिमाग को चुनौतीपूर्ण एक्टिविटी में रोजाना लगाने से आपके दिमाग की कसरत होती है। और इससे आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल भी बढ़ती है।

4 सेकंड में O अक्षर को खोजने का चैलेंज एक कठिन काम है. O अक्षर को सफलतापूर्वक खोजने के लिए धैर्य और विस्तार पर ध्यान देना आवश्यक है. क्या आपको इस तस्वीर में O अक्षर मिला?

आपने कर लिया क्या चैलेंज पूरा | Optical Illusion 

हम मानते हैं कि हमारे अधिकांश तेज-तर्रार यूजर्स को पहले ही O अक्षर मिल गया होगा, उन्हें बधाई लेकिन जिन्होंने सिर्फ 4 सेकेंड के भीतर O को खोजने में कामयाब नहीं हुए तो वह 99 प्रतिशत फेल के कैटेगरी में शामिल हो जाएंग |

हालांकि, आपमें भी ऑब्जर्वेशन स्किल बढ़ सकती है लेकिन आपको रोजाना और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. क्या आप जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर ओ अक्षर कहां पर दिखाई दे रहा है? O अक्षर को तस्वीर के एकदम दाहिनी ओर चौथे पंक्ति के आखिर में देखा जा सकता है. 

Source – Internet 

Leave a Comment