Optical Illusion – आज कल सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के चैलेंज वायरल होते रहते हैं जहाँ सभी अपने आप को तेज और बुद्धिमान साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। जहाँ बात चैलेंज की आती है तो सबके दिमाग में ऑप्टिकल इल्यूजन ही आता है क्यूंकि इस चैलेंज में होता ये है की चीजें आपके सामने होती हैं लेकिन आप उन्हें देख नहीं पाते हैं।
- Also Read – Sher Aur Bhains Ka Video – अकेली भैंस को शेरनियों के झुंड ने घेरा, आखिर में पलट गया पासा
प्रजेंस ऑफ़ माइंड का चलता है पता | Optical Illusion
ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज को पूरा करने से आपके प्रजेंस ऑफ़ माइंड का पता चलता है। अब ऐसे में एक चैलेंज इन दिनों इंटरनेट पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है की कैसे एक पैटर्न में टाइगर छिपा हुआ है और उसे आपको ढूंढ कर के निकालना है। आपके पास टाइगर को ढूंढ निकालने के लिए बस 8 सेकंड का समय है।
- Also Read – Kisan Ka Desi Jugaad – गेंहू की कटाई करने किसान ने लगाया इंजीनियर दिमाग, नहीं पड़ेगी हार्वेस्टर की जरुरत
पैटर्न के बीच छिपा है टाइगर | Optical Illusion
वायरल हो रही इस तस्वीर में कुछ आड़े-तिरछे पैटर्न बनाए गए हैं, जो काले और सफेद रंग के शेड से भरा पड़ा हैं, जिन्हें भी आड़ा-तिरछा करके बना गया है. आपको महज 8 सेकेंड के भीतर इस पहेली को सॉल्व करना है |
अगर आपको अब तक भी ढूंढने से नहीं मिला टाइगर, तो चलिए हम आपकी मदद किये देते हैं. दरअसल, ये टाइगर तस्वीर के बाईं ओर ऊपर मौजूद है, जिसने अब तक आपका दिमाग झन्ना के रखा था।