Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Optical Illusion – अगर  क्रेट  में रखे अंडे गिन लिए तो आप जीनियस, कई लोग हुए फेल   

By
On:

Optical Illusion – ऑप्टिकल इल्यूजन आज के समय का सबसे ट्रेंडिंग चैलेंज है जहाँ तस्वीर में सब कुछ सामने होते हुए आप की नजरें धोखा खा जाएंगी जहाँ आप सब कुछ देखते हुए भी तस्वीर में छिपी चीज नहीं ढूंढ पाएंगे। दरअसल इंटरनेट पर लोगो को इस तरह के चैलेंज एक्सेप्ट करके उन्हें पूरा करने में काफी इंटरेस्ट आता है। तो वहीं रोज कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन वायरल होते रहते हैं।

उसी कड़ी में अब एक और तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमे आप को एक क्रेट में रखे हुए अंडे नजर आ रहे हैं। चैलेंज ये है की आपको बस अंडे गिन कर के बताने हैं की आखिर  क्रेट में कितने अंडे है। 

जितना सरल दिख रहा है उतना है नहीं | Optical Illusion 

तस्वीर की खासियत ये है की कोई भी इसे देख कर के अंदाजा लगा लेगा की ये काफी आसान है लेकिन ऐसा नहीं है। हाल ही में सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हुई तो तमाम यूजर्स इसका जवाब देने लगे. कुछ ने बताया 16 अंडे रखे हैं, कुछ ने बताया कि 25 अंडे रखे हैं. जबकि जवाब कुछ और है। 

ये है जवाब | Optical Illusion 

अगर अब भी आप नहीं गिन पाए हैं तो जवाब सुन लीजिए. इस क्रेट में कुल 30 अंडे रखे हुए हैं. नीचे के 16 उसके ऊपर के नौ अंडे जबकि उसके ऊपर चार अंडे और सबसे ऊपर एक अंडा रखा हुआ है. इस तरह कुल मिलाकर 30 अंडे इस क्रेट में रखे हुए हैं. अब आप अंदाजा लगा लीजिए आपने क्या जवाब दिया है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Optical Illusion – अगर  क्रेट  में रखे अंडे गिन लिए तो आप जीनियस, कई लोग हुए फेल   ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News