Optical Illusion – इन दिनों इंटरनेट पर कई तरह के चैलेंज वायरल होते रहते हैं जहाँ सभी अपने आप को तेज और बुद्धिमान साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। जहाँ बात चैलेंज की आती है तो सबके दिमाग में ऑप्टिकल इल्यूजन ही आता है क्यूंकि इस चैलेंज में होता ये है की चीजें आपके सामने होती हैं लेकिन आप उन्हें देख नहीं पाते हैं।
ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज को पूरा करने से आपके प्रजेंस ऑफ़ माइंड का पता चलता है। अब ऐसे में एक चैलेंज इन दिनों इंटरनेट पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है की कैसे तस्वीर में सिर्फ बच्ची आ रही है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है की बच्ची का आधा शरीर है ही नहीं। अब आप अपना दिमाग लगाइए और सोच कर बताइए की बच्ची का आधा शरीर कहाँ है।
कहाँ है बच्ची का बाकी शरीर | Optical Illusion
फोटो देखकर ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि बच्ची गड्ढे में खड़ी है. लेकिन, ऐसा है ही नहीं. ज़रा आप फोटो को एक बार गौर से देखिए और तब अपना जवाब कमेंट में बताइए. बता दें, कि यह फोटो साल 2021 में Reddit पर MK24ever नाम के यूजर ने पोस्ट की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- मेरी बेटी, उसका बाकी शरीर कहां हैं? ओह… मैं देखता हूं, क्या आप भी बता पाएंगे?
- Also Read – Billi Aur Murge Ka Video – मुर्गे की पीठ पर बैठ कर बिल्ली ने की सैर, देखें मेजदार वीडियो
ये है सही जवाब | Optical Illusion
इस फोटो को ट्विटर पर @TimKietzmann नाम के यूजर से पोस्ट किया था. उन्होंने ये दावा किया था कि तस्वीर को फोटोशॉप नहीं किया गया है. इस ट्वीट को अबतक 8 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1400 से ज्यादा रीट्वीट्स मिल चुके हैं. यूजर्स ने फोटो की गुत्थी को सुलझाने और समझने की कोशिश भी की |
वहीं, कुछ यूजर्स ने तो फोटो देखकर सिर पकड़ लिया. कुछ ने कहा, बच्ची गड्ढे में खड़ी है. हालांकि, स्मार्ट यूजर्स ने बता दिया कि बच्ची दीवार के पीछे है. यहां तक कि उन्होंने तस्वीर में लाल रंग से दीवार को दिखाया भी है.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?