OPPO Reno11 Series – ओप्पो अपने यूजर्स के लिए OPPO Reno11 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। पिछले कुछ दिनों से OPPO Reno11 Series चर्चा में बनी हुई है। नए फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर कई रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी थीं। इस लॉन्चिंग डेट पर अब जाकर कंपनी ने अपनी आधिकारिक मुहर लगाई है। जैसा कि पहले से ही माना जा रहा था, ओप्पो के अपकमिंग फोन चीन में 23 नवंबर को ही लॉन्च किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े – 29 हजार रुपये की बचत पर खरीदें न्यू 8GB रैम वाला OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन,
जल्द लॉन्च हो रहे हैं दो नए फोन
मालूम हो कि OPPO Reno11 Series में कंपनी दो नए स्मार्टफोन OPPO Reno11 और OPPO Reno11 Pro को लाने जा रही है। ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट की जानकारी सामने आने के साथ ही इन फोन का लुक भी सामने आया है।
ये भी पढ़े – Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, जानिए क्या होगी खासियत,