Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका

By
On:

Oppo Find N6: फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में Oppo एक बार फिर बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही अपना नया बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन Oppo Find N6 लॉन्च कर सकती है। यह फोन Oppo Find N5 का अगला वर्जन होगा, जिसे फरवरी 2025 में पेश किया गया था। हाल ही में यह स्मार्टफोन एक अहम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे इसके ग्लोबल लॉन्च के संकेत मिल रहे हैं।

TDRA सर्टिफिकेशन से हुआ लॉन्च का खुलासा

Oppo का एक नया स्मार्टफोन TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जिसका मॉडल नंबर CPH2765 बताया जा रहा है। इस डिवाइस को Equipment Registration Number भी मिल चुका है। माना जा रहा है कि यही फोन Oppo Find N6 हो सकता है। TDRA सर्टिफिकेशन यूएई जैसे बाजारों में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की एंट्री के लिए जरूरी होता है। इससे साफ है कि Oppo इस फोन को भारत के अलावा दूसरे देशों में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

बड़ी स्क्रीन और प्रीमियम डिजाइन

लीक्स की मानें तो Oppo Find N6 एक प्रीमियम बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन होगा। इसमें करीब 8.12 इंच का LTPO UTG इनर डिस्प्ले मिल सकता है, जो टू के रेजोल्यूशन के साथ आएगा। वहीं बाहर की तरफ 6.62 इंच की कवर स्क्रीन दी जा सकती है। डिजाइन के मामले में यह फोन काफी स्लिम और प्रीमियम होगा। कलर ऑप्शन के तौर पर ओरिजिनल टाइटेनियम, डीप ब्लैक और गोल्डन ऑरेंज जैसे शानदार रंग देखने को मिल सकते हैं।

दुनिया का सबसे पावरफुल फोल्डेबल प्रोसेसर

परफॉर्मेंस के मामले में Oppo Find N6 कई रिकॉर्ड तोड़ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन हो सकता है, जिसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह चिपसेट बेहद ताकतवर होगा और मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंग तक हर काम को स्मूद बनाएगा। फोन में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है, जो इसे अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी में शामिल करता है।

200 मेगापिक्सल कैमरा बनेगा सबसे बड़ा हाइलाइट

Oppo Find N6 का कैमरा सेक्शन सबसे ज्यादा चर्चा में है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एक दमदार 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इतना हाई रेजोल्यूशन कैमरा फोल्डेबल फोन में पहली बार देखने को मिल सकता है, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव बिल्कुल नए स्तर पर पहुंच जाएगा।

Read Also:Bal Thackeray Birthday Special: एक इशारा और थम जाती थी मुंबई

6000 एमएएच बैटरी से मिलेगी लंबी पावर

बैटरी की बात करें तो Oppo Find N6 में डुअल बैटरी सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 2700 एमएएच और 3150 एमएएच की दो बैटरियां मिलकर कुल 6000 एमएएच की पावर देंगी। इतनी बड़ी बैटरी के साथ यह फोल्डेबल फोन लंबे समय तक चलने का दावा कर सकता है। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन लगातार सामने आ रहे लीक्स और सर्टिफिकेशन साफ संकेत दे रहे हैं कि Oppo Find N6 का लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है।

For Feedback - feedback@example.com

16 thoughts on “Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News