OpenAI ने ChatGPT को अब सिर्फ एक चैटबॉट नहीं रहने दिया, बल्कि इसे ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है जहां लोग आपस में भी जुड़ सकें और AI की मदद से काम कर सकें. इसी के तहत कंपनी ने WhatsApp जैसे Group Chat फीचर की शुरुआत की है. अब आप अपने दोस्तों को एक ही चैट में जोड़कर ChatGPT की मदद से प्लानिंग, डिस्कशन और फैसला लेने जैसे काम आसानी से कर सकेंगे. यह फीचर स्टडी ग्रुप, ट्रिप प्लानिंग, बिजनेस डिस्कशन और फैमिली बातचीत में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है.
Group Chat फीचर क्या करता है
ChatGPT का नया Group Chat फीचर आपको आपकी किसी भी चल रही चैट में दोस्तों को जोड़ने की सुविधा देता है और ChatGPT उस चैट का हिस्सा बनकर आपके सवालों और जरूरतों में मदद करता है. अगर आप दोस्तों के साथ घूमने की जगह तय कर रहे हैं, तो ChatGPT बजट, होटल, घूमने की अच्छी जगहें और ट्रैवल रूट तक सुझा सकता है. यानी ग्रुप में लंबी बहस के बजाय जल्दी और सुगमता से निर्णय लिया जा सकेगा.
किन देशों में उपलब्ध है यह सुविधा
OpenAI ने इस फीचर को फिलहाल एक पायलट प्रोग्राम के रूप में शुरू किया है. यह ChatGPT Free, Go, Plus और Pro यूजर्स के लिए इन देशों में उपलब्ध है
जापान
न्यूजीलैंड
दक्षिण कोरिया
ताइवान
कंपनी का कहना है कि शुरुआती प्रतिक्रिया देखने के बाद इसे और देशों में भी रोलआउट किया जा सकता है.
WhatsApp के AI फीचर से किस तरह अलग है
व्हाट्सऐप में पहले ही Meta AI का फीचर मौजूद है, जहां यूजर्स ग्रुप और प्राइवेट चैट दोनों में AI असिस्टेंट से बात कर सकते हैं. लेकिन बताया गया है कि WhatsApp में AI बातचीत का उपयोग विज्ञापनों और पर्सनलाइज्ड कंटेंट के लिए किया जा सकता है. वहीं OpenAI का दावा है कि ChatGPT Group Chat फीचर का उद्देश्य केवल जानकारी को व्यवस्थित करना और समूह में फैसलों को आसान बनाना है, न कि विज्ञापन आधारित लाभ उठाना.
Group Chat कैसे बनाया जाएगा
किसी भी चैट के अंदर ऊपर दिए गए People आइकन पर टैप करके नए सदस्यों को जोड़ा जा सकता है
नए व्यक्ति के जुड़ते ही चैट की कॉपी बनकर नया ग्रुप तैयार हो जाएगा
ग्रुप में शामिल होने के लिए नाम, यूजरनेम और फोटो के साथ एक छोटी प्रोफाइल सेट करनी होगी
एक लिंक के माध्यम से 20 लोग तक एक ग्रुप चैट में जोड़े जा सकते हैं
सभी Group Chats ChatGPT में अलग सेक्शन में दिखाई देंगे जिससे उन्हें ढूंढना आसान रहेगा
क्या-क्या शेयर किया जा सकता है
यूजर्स अपने ग्रुप में आर्टिकल, नोट्स, सवाल, लिंक और अन्य जानकारी भेज सकते हैं. ChatGPT इन जानकारियों को सार, पॉइंट्स या व्यवस्थित रूप में बदल सकता है ताकि ग्रुप के सभी सदस्यों को साफ और जल्दी समझ आ सके.
अगर आप चाहें तो मैं इसी न्यूज़ का संस्करण Short Video Script, YouTube News Script, Meta Description, Social Media Caption और Headline के लिए भी बना सकता हूं. क्या आपको वह भी चाहिए?
OpenAI ने ChatGPT को अब सिर्फ एक चैटबॉट नहीं रहने दिया, बल्कि इसे ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है जहां लोग आपस में भी जुड़ सकें और AI की मदद से काम कर सकें. इसी के तहत कंपनी ने WhatsApp जैसे Group Chat फीचर की शुरुआत की है. अब आप अपने दोस्तों को एक ही चैट में जोड़कर ChatGPT की मदद से प्लानिंग, डिस्कशन और फैसला लेने जैसे काम आसानी से कर सकेंगे. यह फीचर स्टडी ग्रुप, ट्रिप प्लानिंग, बिजनेस डिस्कशन और फैमिली बातचीत में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है.
Group Chat फीचर क्या करता है
ChatGPT का नया Group Chat फीचर आपको आपकी किसी भी चल रही चैट में दोस्तों को जोड़ने की सुविधा देता है और ChatGPT उस चैट का हिस्सा बनकर आपके सवालों और जरूरतों में मदद करता है. अगर आप दोस्तों के साथ घूमने की जगह तय कर रहे हैं, तो ChatGPT बजट, होटल, घूमने की अच्छी जगहें और ट्रैवल रूट तक सुझा सकता है. यानी ग्रुप में लंबी बहस के बजाय जल्दी और सुगमता से निर्णय लिया जा सकेगा.
किन देशों में उपलब्ध है यह सुविधा
OpenAI ने इस फीचर को फिलहाल एक पायलट प्रोग्राम के रूप में शुरू किया है. यह ChatGPT Free, Go, Plus और Pro यूजर्स के लिए इन देशों में उपलब्ध है
जापान
न्यूजीलैंड
दक्षिण कोरिया
ताइवान
कंपनी का कहना है कि शुरुआती प्रतिक्रिया देखने के बाद इसे और देशों में भी रोलआउट किया जा सकता है.
WhatsApp के AI फीचर से किस तरह अलग है
व्हाट्सऐप में पहले ही Meta AI का फीचर मौजूद है, जहां यूजर्स ग्रुप और प्राइवेट चैट दोनों में AI असिस्टेंट से बात कर सकते हैं. लेकिन बताया गया है कि WhatsApp में AI बातचीत का उपयोग विज्ञापनों और पर्सनलाइज्ड कंटेंट के लिए किया जा सकता है. वहीं OpenAI का दावा है कि ChatGPT Group Chat फीचर का उद्देश्य केवल जानकारी को व्यवस्थित करना और समूह में फैसलों को आसान बनाना है, न कि विज्ञापन आधारित लाभ उठाना.
Group Chat कैसे बनाया जाएगा
किसी भी चैट के अंदर ऊपर दिए गए People आइकन पर टैप करके नए सदस्यों को जोड़ा जा सकता है
नए व्यक्ति के जुड़ते ही चैट की कॉपी बनकर नया ग्रुप तैयार हो जाएगा
ग्रुप में शामिल होने के लिए नाम, यूजरनेम और फोटो के साथ एक छोटी प्रोफाइल सेट करनी होगी
एक लिंक के माध्यम से 20 लोग तक एक ग्रुप चैट में जोड़े जा सकते हैं
सभी Group Chats ChatGPT में अलग सेक्शन में दिखाई देंगे जिससे उन्हें ढूंढना आसान रहेगा
Read Also:Hyundai Venue HX8 Review खरीदने से पहले पूरी जानकारी जान लीजिए
क्या-क्या शेयर किया जा सकता है
यूजर्स अपने ग्रुप में आर्टिकल, नोट्स, सवाल, लिंक और अन्य जानकारी भेज सकते हैं. ChatGPT इन जानकारियों को सार, पॉइंट्स या व्यवस्थित रूप में बदल सकता है ताकि ग्रुप के सभी सदस्यों को साफ और जल्दी समझ आ सके.




