Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पांच परिवर्तन से ही समाज,गांव, देश को संस्कारवान बना सकते है

By
On:

खबरवाणी

पांच परिवर्तन से ही समाज,गांव, देश को संस्कारवान बना सकते है

साईखेड़ा में आयोजित हुआ हिन्दू सम्मेलन

मुलताई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर क्षेत्र के ग्राम साईखेड़ा में गुरुवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मनीष उपाध्याय ने समाज को बदलाव की दिशा में ले जाने के लिए उपस्थित जन समुदाय से पांच प्रकार के पांच तत्वों को ध्यान में रखकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा यह पांच तत्व ऐसे है जैसे अपने शरीर के लिए ऑक्सीजन जरूरी है। यह पांच तत्व कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध, नागरिक शिष्टाचार एवं समरसता इन पांच तत्वों के पालन करने से ही हमारा समाज गांव व देश को सभ्य एवं संस्कारवान बना सकेंगे। थाना साईखेड़ा मंडल में आयोजित हिंदू सम्मेलन में कलश यात्रा, झांकी, डिंडी यात्रा, भगवान विट्ठल रुक्मिणी की पालकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई,छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मनीष उपाध्याय मातृशक्ति प्रतिभा ठाकुर एवं महंत देवगिरी महाराज ने भारत माता के सामने दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गीत से किया जिसमें मातृशक्ति प्रतिभा ठाकुर ने नारी शक्ति का आव्हान कर समाज को सभ्य एवं संस्कारी बनाने की ओर अग्रसर होकर नया इतिहास लिखने की बात कही,क्योंकि नारी शक्ति वह शक्ति है जिसमें दिव्य शक्ति समाहित है उठो जागो और धर्म रक्षा के लिए आगे बढ़कर एकत्रित हो जाओ, जिससे विधर्मियों को पता चले कि हिंदू सभ्यता संस्कार व धर्म मजबूत हो चुका है। महंत देवगिरी महाराज ने कहा पंच परिवर्तन में आध्यात्मिक ज्ञान,धर्म रक्षा की बात करते आ रहे है,जिसे आत्मसात करना होगा एवं अपने परिवार सहित समाज को उनके अनुरूप डालना होगा जब जाकर नया सवेरा आएगा। सनातन धर्म को मजबूत करने का काम सारे देश भर हो रहा है आओ हम भी इस यज्ञ में आहुति डालें और सनातन धर्म को मजबूत समाज को संगठित करने का बीड़ा उठाकर इस कार्य में जुट जाएं। कार्यक्रम में बानुर,जामगांव, टेमझिरा, सोनोरा पोहर सहित 14 ग्रामों के ग्रामीण शामिल हुए कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती व सहभोज के साथ हुआ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News