Online Shadi News: पाकिस्तान की एक दुल्हन और भारत में राजस्थान के दूल्हे ने ऑनलाइन शादी की और निकाह की सभी रस्में वर्चुअल तरीके से निभाई गईं। एक काजी ने शादी संपन्न कराई और कराची में मौजूद दुल्हन ने कहा- “क़बूल है”। यह खास ऑनलाइन निकाह बुधवार को जोधपुर में हुआ।
यह भी पढ़े – Pitru Paksha 2023 – जानिए कबसे शुरू हो रहे 2023 के पितृ पक्ष, उस दिन जरूर करें ये काम,
कराची में होने वाली थी शादी
जोधपुर के रहने वाले ठेकेदार मोहम्मद अफजल के छोटे बेटे अरबाज ने पाकिस्तानी युवती अमीना से शादी की है। शादी कराची में होने वाली थी लेकिन वीजा नहीं मिलने के कारण निकाह ऑनलाइन किया गया। इस अनोखी शादी में अरबाज और अमीना के परिवार वालों ने ऑनलाइन रस्में निभाईं। दोनों परिवार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े। कार्यक्रम स्थल पर लैपटॉप के साथ दो बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थीं।
यह भी पढ़े – Business News Today – पहली बार सेंसेक्स हुआ 66,000 पार, जानिए इन कंपनियों के शेयर में जबरदस्त उछाल,
पाकिस्तान से जोधपुर आएगी दुल्हन
दूल्हे के पिता मोहम्मद अफजल ने कहा कि दुल्हन पाकिस्तान से जोधपुर आएगी। उन्होंने कहा, “वहां की लड़कियां और उनके परिवार भी जोधपुर में शादी करना चाहते हैं। वहां हमारे रिश्तेदार भी हैं। अब हम वीजा की तैयारी करेंगे। हमारे जैसे सामान्य परिवारों के लिए ऑनलाइन शादी करना सुविधाजनक है क्योंकि इसमें खर्च भी कम होता है। अगर हम निकाहनामे (विवाह प्रमाण पत्र) के साथ वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो यह आसानी से मिल जाएगा।”