Viral Video – बिना पढ़े SSC-JE परीक्षा कैसे पास करें? ऑनलाइन में टीचर ने बताये दो तरीके,

By
On:
Follow Us

Viral Video – बिना पढ़े SSC-JE परीक्षा कैसे पास करें? ऑनलाइन में टीचर ने बताये दो तरीके,

ये भी पढ़े – Dadi Ka Dance Video – पोते की शादी 80 साल की उम्र में दादी के डांस मचाई धूम,

Online Class Viral Video – वायरल हो रहे वीडियो में एक स्टूडेंट ने SSC-JE की कोचिंग पढ़ा रही टीचर से पूछा कि बिना पढ़े SSC-JE परीक्षा कैसे पास करें? टीचर ने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे सुन एक यूजर कहा- दीदी ने गर्दा उड़ा दिया. कॉम्पिटिटिव एग्जाम को जहां कुछ लोग अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ पास करते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है जो इसके लिए शार्टकट तरीका ढूढ़ते नजर आते हैं. अक्सर स्टूडेंट्स टीचर से कुछ ऐसा पूछ लेते हैं जिसका जवाब एक टीचर के पास भी नहीं होता. वायरल हो रहे वीडियो कुछ ऐसा ही है जहां एक स्टूडेंट ने SSC-JE की कोचिंग पढ़ा रही टीचर से पूछा कि बिना पढ़े SSC-JE परीक्षा कैसे पास करें? इसके बाद टीचर का जवाब सुन आप भी दंग रह जाएंगे. वायरल हो रहे वीडियो को देख नेटिजन्स ने कहा- मैडम ने महफिल ही लूट ली.

ये भी पढ़े – Sherni Aur Nevle Ki Ladai – एक अकेला नेवला शेरनी के झुंड पर पड़ा भारी,

एक एस्पिरेंट लेडी टीचर से पूछता है बिना पढ़े SSC JE कैसे क्लियर करें? लेडी टीचर का जवाब सुन शायद आप भी दंग रह जाएं. इसके जवाब देते हुए टीचर कहती हैृ- बहुत आसान है. दो तरीके हैं बिना पढ़े SSC JE क्लियर करने के.पहला तरीका बताते हुए वह डिजिटल बोर्ड पर बढ़े-बढ़े अक्षरों में SSC-JE लिखती है- फिर उस डिलीट करने के बाद कहती है देखिए ऐसे क्लियर करें. दूसरे तरीके में टीचर सभी को अच्छी नींद लेनो के लिए कहती है. ओर सोते वक्त परीक्षा को क्लियर करने का सपना देखने की बात करती है. लेडी टीचर मुस्कुराते हुए नजर आती है ओर कहती है- और कुछ पूछना है.