जैसे ही दिखी पहली झलक दीवाने हो गए फैन्स
OnePlus Open – Samsung फोल्ड के मार्केट में आने के बाद सभी कंपनियों ने इस सेगमेंट के फोन को बनाने का मन बनाया लेकिन OnePlus इस काम में बाजी मार गया और अपना फोल्डेबल फ़ोन तैयार कर लिया जिसकी लॉन्चिंग का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे हैं। OnePlus India के X हैंडल पर OnePlus के फोल्डेबल फ़ोन की कुछ तसवीरें शेयर की हैं। जिसे OnePlus Open नाम दिया गया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Low Price Mercedes Cars – ये हैं Mercedes की कम कीमत वाली कारें
OnePlus Open Launch Date | OnePlus Open
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर OnePlus India नाम के हैंडल से शेयर की गई ताजा अपडेट के अनुसार। कंपनी इस फ़ोन को 19 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। इस पोस्ट को कैप्शन दिया गया है You’re invited to open the next chapter of OnePlus यानि आपको वनप्लस का अगला अध्याय खोलने के लिए आमंत्रित किया गया है।
You're invited to open the next chapter of OnePlus #OnePlusOpen #OpenForEverything
— OnePlus India (@OnePlus_IN) October 12, 2023
OnePlus Open Specification | OnePlus Open
वनप्लस ओपन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.8-इंच 2K इंटरनल डिस्प्ले होने की संभावना है. इस फोल्डेबल फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के साथ 16GB रैम और 256GB स्टोरेज हो सकती है. इसके अलावा, यह 4,800mAh की बैटरी को सपोर्ट करने वाला हो सकता है, जिसमें 67W फास्ट चार्जिंग का समर्थन हो सकता है
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- NEET 2024 – स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर परीक्षा के विषयों में बदलाव