OnePlus Foldable स्मार्टफोन कल होगा लॉन्च, मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानिए कीमत,

By
On:
Follow Us

OnePlus Foldable स्मार्टफोन कल होगा लॉन्च, मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानिए कीमत,

OnePlus Foldable Smartphone – चीनी स्मार्टफोन निर्माता OnePlus ने अपने पहले फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने जा रहा है। बता दें कि वनप्लस ओपन 19 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे लान्च किया जाएगा। बता दें कि यह डिवाइस सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड 5 को सीधी टक्कर दे सकता है। इसके अलावाकई नई मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि इस डिवाइस की कीमत 1,00,000 रुपये से अधिक है।

ये भी पढ़े – 200Km रेंज के साथ इस धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दी मार्केट में दस्तक, जानिए कीमत और फीचर्स,

फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। एक जाने माने टिपस्टर ने बताया कि भारत में वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन की कीमत लगभग । 1,39,999 रुपये तय करी गई है. इसके अलावा ये भी पता चला है कि फोल्डेबल डिवाइस की पहली सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी।

मिलेंगे खास फीचर्स

कंपनी ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर वनप्लस ओपन के डिस्प्ले और कैमरा स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी गई है।
इस रिपोर्ट में पता चला है कि डिवाइस में 2K रिजॉल्यूशन वाला BOE पैनल और तेज 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एक इंटरनल डिस्प्ले है।
बता दें कि यह डिस्प्ले 1440Hz PWM डिमिंग की सुविधा और 2,800nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

ये भी पढ़े – Okaya MotoFaast इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, फीचर्स ने सारी कंपनीओ को किया फ़ैल,

OnePlus Flod के कैमरा फीचर्स

वहीं अगर फोन के फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के 48MP का डुअल-लेयर ट्रांजिस्टर आउटसोल प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64MP का पेरिस्कोप सेंसर और 6x लॉसलेस सेंसर और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा।
इसके अलावा वनप्लस ओपन में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 100W चार्जर भी दिया जा सकता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग को विकल्प शामिल नहीं किया जा रहा है।
वनप्लस का ये डिवाइस के OxygenOS 13 पर काम करेगा। इसका डॉइमेंशन 11.7x6x5.8mm और वजन लगभग 246 ग्राम होगा।