Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नर्मदापुरण कमिश्नर के सख्त दिशा निर्देश परसिविल अस्तपताल आमला में व्यवस्था को लेकरऔचक निरीक्षण किया

By
On:

खबरवाणी

नर्मदापुरण कमिश्नर के सख्त दिशा निर्देश परसिविल अस्तपताल आमला में व्यवस्था को लेकरऔचक निरीक्षण किया।

आमला:- नर्मदापुरण कमिश्नर के सख्त दिशा निर्देश पर सी.एच.एम.ओ मनोज कुमार हुरमाडे द्वारा सिविल अस्तपताल आमला में व्यवस्था को लेकर एवं आई.सी. यु. युनिट कक्ष का प्रारंभ लंबे समय से मांगो को लेकर औचक निरीक्षण किया।

नगर में स्थित सिविल अस्तपताल आमला में आई.सी.यु युनिट प्रारंभ, पंखा रोड़ एवं बरसाली सड़क में सुधार कार्य कराने की मांग को लेकर संभागीय कमिशनर कृष्ण गोपाल तिवारी को लिखित ज्ञापन वरिष्ट अधिवक्तागण पं. राजेन्द्र उपाध्यय सतीष देशमुख, मो. शफीखान द्वारा सौपा गया जिसमें संभागीय कमिशनर के साथ आमला अस्तपताल में आई.सी.यु. यूनिट प्रांरभ करने. पंखा सड़क के मध्य जगह-जगह गडडे एवं मरम्मत कार्य एवं 200 मीटर बरसाली सड़क निर्माण कार्य की मांग लेकर विस्तृत चर्चा की गई

जिस संदर्भ में कमिश्नर के दिशा निर्देश के बाद बैतूल सी.एच.एम.ओ द्वारा आज सिविल अस्तपताल आमला में बने आई.सी.यु. युनिट कक्ष का निरीक्षण एवं अस्तपताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं उनके साथ आये जिला आई.सी.यु युनिट के विशेष्यज्ञ हमीदिया हास्पीटल के प्रख्यात डॉ रोहित पराते से मिलकर आई.सी.यु की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक आमला अस्तपताल में पदस्थ डॉक्टरों एवं समाज सेवी के समक्ष विस्तृत चर्चा कर युनिट को प्रारंभ करने की कार्ययोजना को लेकर चर्चा की। इस सम्बन्ध में आमला बी. एम. ओ डॉ अशोक नरवरे डॉ मुकेश एवं डॉ बचले, एवं नगर के प्रगतिशील व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी सहित नगर के जनप्रतिनिधि, नगर पालिका के अध्यक्ष नितिन गाडरे, विजय पारधी, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी समाज सेवी, मनोज विश्वकर्मा वीरेंद्र राजपूत एवं सदस्यगणों से मिलकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज ने सभी बिंदु पर चर्चा कर लोगो की मांगों को लेकर शीघ्र ही आई.सी.यु. और गाइनोलॉजिस्ट चालू करवाने का आश्वासन दिया गया। और कहा कि जैसे ही मुझे दो एम. डी एवं डिप्लोमा धारी की उपलब्धता होती है।में 24 घंटे आई सी.यु यूनिट को रन करवाने के उद्देश्य से भरपूर प्रयास रहा हूँ एक डाक्टर के भरोसे यूनिट प्रारंभ करने में बहुत सी समस्या होती है. में भी आमला वासियों की लंबे समय से मांगों को लेकर चिंतित हु जिसके लिए मैने मध्य प्रदेश सरकार एवं उच्च अधिकारियों एवं जिला कलेक्टर को शीध ही एम.डी मेडिसिन डॉक्टरों की व्यवस्था लिए संज्ञान में ला दिया गया है। जैसे ही व्यवस्था होती है शीघ्र आई.सी. यु.यूनिट प्रारंभ कर दी जायेंगी।

मेरी और भरपूर प्रयास किया जा रहा है कि आमला वासियों के लिए आईसी यूनिट प्रारंभ कर सकूं

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News