Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बलिदान दिवस पर स्वामी श्रद्धानंद जी के त्याग और संघर्ष पर प्रवचन, धर्म रक्षा का दिलाया संकल्प

By
On:

खबरवाणी

बलिदान दिवस पर स्वामी श्रद्धानंद जी के त्याग और संघर्ष पर प्रवचन, धर्म रक्षा का दिलाया संकल्प

भौरा । विश्व हिंदू परिषद जिला बैतूल के धर्म प्रसाद विभाग अंतर्गत शाहपुर प्रखंड के ग्राम चीखल्दा में बलिदान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर कथा वाचक सुखदेव पांडे एवं संत देवी सिंह जी ने अपने प्रवचनों में हिंदू समाज के लिए बलिदान देने वाले स्वामी श्रद्धानंद के जीवन और संघर्ष को विस्तार से रखा। कथा वाचक सुखदेव पांडे ने प्रवचन में बताया कि स्वामी श्रद्धानंद जी ने उस समय धर्मांतरण के विरुद्ध सशक्त अभियान चलाया, जब मिशनरियों द्वारा लालच, प्रलोभन और षड्यंत्र के माध्यम से हिंदू समाज के लोगों को उनके धर्म से दूर किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने समाज को जागरूक करते हुए संगठित प्रयास किए और हजारों-लाखों की संख्या में धर्मांतरित हिंदू बंधुओं की घर वापसी कराई। इसी निर्भीक और निरंतर संघर्ष के कारण उन्हें अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी, लेकिन उनका बलिदान आज भी समाज को दिशा देने वाला है। संत देवी सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी श्रद्धानंद जी का जीवन त्याग, साहस और धर्म के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज भी समाज को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर अपनी संस्कृति, परंपरा और आस्था की रक्षा के लिए सजग रहना चाहिए।
प्रवचनों के उपरांत उपस्थित जनसमुदाय को संकल्प दिलाया गया कि वे सदैव अपने पवित्र हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कार्य करेंगे और पीढ़ी-दर-पीढ़ी इसी धर्म में अपनी आस्था बनाए रखेंगे। कार्यक्रम में धर्म प्रसार विभाग के प्रांत प्रमुख भंवर सिंह चौहान, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री श्याम राठौर, शाहपुर प्रखंड के धर्म रक्षक जगदीश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन का समापन राष्ट्र और धर्म सेवा के संकल्प के साथ किया गया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News