Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सेवा निवृत होने पर शिक्षक ने 42 बच्चों को स्कूली बेग एवं पानी की बाटल कि वितरित

By
On:

खबरवाणी

सेवा निवृत होने पर शिक्षक ने 42 बच्चों को स्कूली बेग एवं पानी की बाटल कि वितरित

मुलताई। प्राथमिक शाला पारडसिंगा में शाला प्रभारी शिक्षक रामराव दाते ने अपने सेवा निवृति कार्यक्रम में जन शिक्षा केंद्र के, सीएसी पीएल साहू,अशोक परिहार,जीएल चौरे ,संदीपनी उच्च माध्यमिक विद्यालय मुल्ताई के प्राचार्य संदीप गणेशे सहित शाला परिवार के एसएमसी अध्यक्ष कविता अनिल बोड़खे,पूर्व अध्यक्ष भोजराव खाड़े,किसना दरवाई,की विशेष उपस्थिति में 42 बच्चो को स्कूल बेग एवं पानी की बॉटल वितरित की। प्राथमिक शाला पारडसिंगा के प्रभारी शिक्षक रामराव दाते शिक्षा विभाग में 41 वर्षों की सेवाएं प्रदान करने के पश्चात सेवा निवृत हुए। इस सेवा निवृति के अवसर पर शिक्षक रामराव दाते ने बच्चों के प्रति अपने प्रेम और उनकी आवश्यकता को देखते हुए अपनी ओर से कक्षा 1 से कक्षा 5 वी तक के सभी 42 बच्चों को स्कूली बेग एवं वाटर बाटल भेंट की एवं स्कूल को एक दिवाल घड़ी भेंट की।सेवा निवृत शिक्षक रामराव दाते के द्वारा इस प्रकार स्कूली बच्चों को उनकी आवश्यक सामग्री भेंट करने पर उपस्थित ग्रामीणों ने शिक्षक रामराव दाते की प्रशंसा की एवं भव्य स्वागत सत्कार कर शुभकामनाएं दी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News