Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कार्तिक पूर्णिमा पर 11 हजार दीपो से जगमगाएगा ताप्‍ती तट, होगी महाआरती

By
On:

खबरवाणी

कार्तिक पूर्णिमा पर 11 हजार दीपो से जगमगाएगा ताप्‍ती तट, होगी महाआरती

मुलताई। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ताप्‍ती 11 हजार दीपो से जगमगाएगा एवं शाम 7 बजे से मॉं ताप्‍ती की महाआरती की जाएगी । सुर्यपुत्री मॉं ताप्‍ती तीर्थ क्षेत्र न्‍यास के डॉं राजेन्‍द्र सिहं ठाकुर ने बताया कार्तिक पूर्णिमा पर न्‍यास द्वारा ताप्‍ती सरोवर के घाटो पर 11 हजार दीप प्रजवल्लित किए जाएगें । वही शाम साढे 6 बजे से पंडित संतोष शर्मा द्वारा संगीत मय श्री हनुमान चालिसा पाठ किया जाएगा। शाम 7 बजे महाआरती में शामिल होने के लिए राष्‍ट्रीय संत एवं आनंद ही आनंद फाउंडेशन के संत विवेक जी शामिल होगें। शाम साढे 7 बजे से मॉ ताप्‍ती पूजन के बाद महाआरती की जाएगी। न्‍यास के सदस्‍यों ने श्रद्वालुओं से अपील की है कि दीपोत्‍सव कार्यक्रम को भव्‍य बनाने के लिए 5 दीपक देकर पुण्‍यलाभ अर्जित करें। ताप्‍ती तट को स्‍वच्‍छ एवं साफ रखने में सहयोग करें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News