Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अंबेडकर जयंती पर मप्र को मिली अंबेडकर नगर-कोटला-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन

By
On:

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि डॉ. अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेश को डॉ. अम्बेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली 20155/56 एक्सप्रेस की सौगात मिली है, जिसके माध्यम से राजधानी दिल्ली से प्रदेश की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी तथा यात्रियों को सुगम, सुविधाजनक और किफायती यात्रा मिल सकेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस नई ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त किया। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश को अभूतपूर्व गति से डॉ. अम्बेडकर नगर कोटा नई दिल्ली एक्सप्रेस की सौगात मिली है, जिसकी कल्पना भी नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि इस रेल सेवा से उज्जैन के लोगों को भी सुविधाजनक समय पर राजधानी दिल्ली से कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक लाख 4 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं चल रही हैं। इस वित्तीय वर्ष के केन्द्रीय बजट में मध्यप्रदेश को 14 हजार 745 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। अमृत ​​स्टेशन योजना के माध्यम से 2700 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के 80 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। निकट भविष्य में प्रदेश को चार सेमी हाई स्पीड ट्रेनें भी मिलेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी प्रदेश को इसी तरह की बुनियादी सौगातें मिलने का सिलसिला जारी रहेगा। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ. अंबेडकर नगर कोटा नई दिल्ली 20155/56 एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, इंदौर सांसद शंकर लालवानी और राज्यसभा सांसद सुकविता पाटीदार भी मौजूद थीं। एक्सप्रेस संख्या 20156 प्रतिदिन नई दिल्ली से दोपहर 23.25 बजे चलेगी और कोटा, नागदा, उज्जैन, देवास और इंदौर होते हुए लगभग 13 घंटे में 848 किलोमीटर का सफर तय कर अगले दिन दोपहर 12.50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। एक्सप्रेस संख्या 20155 प्रतिदिन डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 4.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News