Search E-Paper WhatsApp

Omi Vaidya 3 Idiots – चतुर का नया लुक देख हैरत में आए फैंस, एक नजर में आप भी नहीं पहचान पाएंगे  

By
Last updated:

Omi Vaidya 3 Idiots3 इडियट्स एक समय की बहुत शानदार फिल्म थी जिसके किरदार फिल्म से ज्यादा फेमस हुए थे। इस फिल्म को इतने सालों बाद भी लोग आज भी इस फिल्म को देखना काफी पसंद करते है। अगर हम बात करें किरदारों की तो फिल्म में ‘चतुर’ और ‘साइलेंसर’ का किरदार निभाने वाले ओमी वैद्य ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी.साल 2009 में आई इस फिल्म को रिलीज हुए काफी समय हो चला है और इन सालों में हम सबके प्यारे ‘चतुर’ यानी ओमी वैद्य का लुक भी काफी बदल गया है. ओमी वैद्य की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच रही हैं. 

ओमी का स्टाइलिश अंदाज आया सामने(Omi Vaidya 3 Idiots

ओमी वैद्य की जो नई फोटो सामने आई है, उसमें उनका बहुत ही स्टाइलिश अंदाज देखने को मिल रहा है. अपनी इस फोटो में ओमी सूट में बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में कैमरे के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. ओमी ने एक के बाद एक अपनी तीन ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसमें उनका स्वैग देखने लायक है. हालांकि ये तस्वीरें तो हैं कुछ महीने पहले की, लेकिन लोग आज भी इस पर प्यार बरसा रहे हैं. ओमी वैद्य की इन फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स की भी मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. 

Also Read – Murder Ka Khulasa – प्रेमी के साथ पत्नी ने रेता था पति का गला, अंधे कत्ल का पुलिस ने किया पर्दाफाश

सोशल मीडिया पर आई फोटो(Omi Vaidya 3 Idiots

एक सोशल मीडिया यूजर ने 3 Idiots के चतुर यानी ओमी वैद्य की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “हे चमत्कारी पुरुष कहां थे आप”. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, “आप उस सीईओ की तरह लग रहे हैं, जिन्होंने ज़ूम कॉल पर 900 कर्मचारी को फायर कर दिया हो”.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News