LA 2028 Olympic Schedule: लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक 2028 (LA Olympics 2028) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार का ओलंपिक कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है क्योंकि क्रिकेट 100 साल बाद ओलंपिक में वापसी करने जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी त्यौहार से कम नहीं होगा।
क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी, जानिए कब से शुरू होंगे मैच
2028 ओलंपिक में क्रिकेट मुकाबले 12 जुलाई से शुरू होंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा। क्रिकेट का आखिरी मैच ओलंपिक में साल 1900 में खेला गया था। यानी पूरे 100 साल बाद क्रिकेट एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन का हिस्सा बनने जा रहा है। यह मुकाबले T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे और महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में क्रिकेट शामिल होगा।
लॉस एंजेलिस ओलंपिक का पूरा शेड्यूल
LA Olympics 2028 का उद्घाटन समारोह 14 जुलाई 2028 को होगा और समापन 30 जुलाई को किया जाएगा। इस बार के ओलंपिक में कुल 36 खेलों का आयोजन किया जाएगा, जो अब तक के सबसे बड़े ओलंपिक गेम्स होंगे। आयोजकों ने बताया कि इन खेलों के लिए 49 वेन्यू और 18 जोन को फाइनल किया गया है, जिनमें लॉस एंजेलिस और ओक्लाहोमा सिटी प्रमुख हैं।
टिकट बुकिंग कब से शुरू होगी
LA28 के सीईओ रेनॉल्ड हूवर (Reynold Hoover) ने कहा कि “टिकट रजिस्ट्रेशन जनवरी 2026 से शुरू होगा। यह सही समय है यह तय करने का कि आप कौन से मैच देखना चाहते हैं और किन खेलों के साक्षी बनना चाहेंगे।” यानी खेल प्रेमी अब से ही अपनी योजना बना सकते हैं कि किन ऐतिहासिक पलों को वे लाइव देख पाएंगे।
इतिहास रचने जा रहे हैं महिला खिलाड़ी
इस बार ओलंपिक इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब महिला खिलाड़ियों की संख्या पुरुषों से अधिक होगी। महिला क्रिकेट के शामिल होने से यह ओलंपिक और भी खास बन गया है। इसके साथ ही क्रिकेट, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल और स्क्वैश जैसे खेलों की वापसी से यह आयोजन ऐतिहासिक बन जाएगा।
Read Also:Bigg Boss 19 में भड़के शहबाज बदेशा, बोले – “सीधे उसे ही विनर बना दो…” आखिर क्या हुआ शो में?
भारतीय फैंस में बढ़ी उत्सुकता
भारत में क्रिकेट को लेकर पहले से ही जबरदस्त क्रेज है, ऐसे में ओलंपिक में टीम इंडिया की एंट्री फैंस के लिए बड़ी खबर है। बीसीसीआई की ओर से पुरुष और महिला दोनों टीमों को तैयार करने की योजना पर काम चल रहा है। माना जा रहा है कि अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो भारतीय क्रिकेट टीम ओलंपिक में गोल्ड मेडल की दावेदार होगी।





