Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

महिला डांसर के साथ बूढ़े चाचा ने किया स्टेज तोड़ डांस, वीडियो देख आप भी हो जाओगे चाचा के फैन

By
On:

महिला डांसर के साथ बूढ़े चाचा ने किया स्टेज तोड़ डांस, वीडियो देख आप भी हो जाओगे चाचा के फैन, हरियाणवी रागनी के मंच पर अक्सर धमाल-क़व्वाली देखने को मिलती है. आपने कई बार देखा होगा कि कोई ना कोई शख्स दर्शकों से निकलकर स्टेज पर पहुंच जाता है. लेकिन यकीन मानिए, इतना फनी वीडियो आपने शायद ही देखा होगा.

ये भी पढ़े- ट्रैन के साथ दो-दो हाथ करते नजर आई JCB मशीन, वीडियो देख फ़टी की फ़टी रह जायेगी आंखे

स्टेज पर अचानक चढ़ आए ‘चाचू’

इस वीडियो में Annu Choudhary रागनी कार्यक्रम में परफॉर्म कर रही थीं. लेकिन स्टेज पर उनका डांस शुरू होने से पहले ही एक ‘चाचू’ (वरिष्ठ व्यक्ति) वहां आ चढ़ते हैं और फिर अगले साढ़े छह मिनट तक Annu के साथ कमाल का डांस करते हैं. उनकी फुर्ती देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस उम्र में उनमें ये फुर्ती कहां से आ गई, ये देखकर आप भी चौंक जाएंगे!

मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है ये वीडियो

Gola Music Dehati Rasiya चैनल ने ये वीडियो दो साल पहले यूट्यूब पर शेयर किया था. ये वीडियो 6 मिनट 43 सेकेंड लंबा है. इसे खबर लिखे जाने तक 6 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है यानी 60 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़े- बूढ़ी दादी पर चढ़ा रील्स का बुखार! काला चश्मा पहनकर भोजपुरी गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखे वीडियो

देखे वीडियो-

लोकेशन और इवेंट की जानकारी नहीं

वीडियो किस इवेंट का है और कहां का है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. लेकिन दिखने में ये साफ है कि Annu Chaudhary चमकीले नीले सूट में स्टेज पर पहुंची हैं. वो रुचिका जांगिड़ और अमनराज गिल के बहुत ही फेमस ‘सारे ना जाउंगी मैं तेरे यार साईं’ पर परफॉर्म कर रही हैं. जैसे ही वो स्टेज पर आती हैं, वैसे ही पीछे से एक सफेद धोती-कुर्ता और पगड़ी पहने हुए चाचू जी भी कूदकर स्टेज पर आ जाते हैं. इसके बाद वो नाचने-कूदने लगते हैं.

पूरे गांव में छा गई धूम

मजेदार बात ये है कि कार्यक्रम में मौजूद सभी गांव वाले उस ‘चाचू’ के फैन बन जाते हैं. कोई मोबाइल पर वीडियो बनाने लगता है तो कोई तालियों से उनका हौसला बढ़ा रहा है. आप भी देखें, ये वाकई में बहुत ही फनी वीडियो है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News