Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Old Tyre Add – doordarshan का पुराना टायर ऐड हुआ वायरल, हर्ष गोयनका ने किया शेयर  

By
On:

Old Tyre Addभारत में टेलीविज़न के दौर की शुरुआत दूरदर्शन से हुई थी उस समय ब्लैक एंड वाइट से टेलीविज़न की शुरुआत हुई थी। जैसा की आज सब कुछ चल रहा है उसी तरह उस दौर में भी टीवी पर एड चला करते थे। लेकिन आज के परिदृश्य में उस दौर के विज्ञापन में काफी कुछ अलग है। दरअसल बिजनेस टायकून हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने एक पुराने टायर का विज्ञापन शेयर किया है, जो एक ज़माने में दर्शकों को खूब भाता होगा. लेकिन लोग इसे अब फनी समझ रहे हैं।

RPG Entreprises के अध्यक्ष ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “समय, संदर्भ और तकनीक के साथ विज्ञापन कैसे बदल गए हैं! #CEAT #Doordarshan” . 

इस तरह दर्शाया गया टायर का ऐड | Old Tyre Add 

क्लिप में लोगों से खचाखच भरी एक सफेद एंबेसडर कार दिखाई गई है. वाहन के रुकते ही दो आदमियों के सिर कार की खिड़की से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. करीब 7 लोग पीछे की सीट से उतरते हैं और इसे देख रहा एक शख्स हैरत में उठता हुआ नजर आता है. जैसे ही लोग कार से बाहर निकलते हैं, कैमरा ऊपर उठने वाले टायर पर ज़ूम इन करता है। 

बैकग्राउंड वॉइस | Old Tyre Add 

बैकग्राउंड से एक शख्स की आवाज आती है, “हां, यकीन करना मुश्किल है लेकिन सच है. CEAT नायलॉन टायरों के लिए, यह एक रोजमर्रा की घटना है. ऊबड़-खाबड़, भरोसेमंद, किफायती, CEAT पैदाइशी सख्त.” वायरल हो गया वीडियो गुरुवार को शेयर किए जाने के बाद से, इस क्लिप को ट्विटर पर 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. क्लिप को कई प्रतिक्रियाएं मिलीं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News