Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Old Monk Wali Chai – शख्स ने Old Monk मिला कर बना डाली चाय, वीडियो देख लोगों के उड़ गए होश  

By
On:

Old Monk Wali Chai – दुनिया में लोगों को अलग अलग तरह की दीवानगी होती है लेकिन ऐसे कुछ लोग जरूर है जो होते हैं जिनको चाय दी दीवानगी होती है। वो हर जगह की अलग अलग तरह की चाय ट्राई करते रहते है। ऐसे में चाय बनाने वाले भी अलग अलग तरीके अपनाते रहते है जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे की एक चाय की दुकान है और चाय वाले कुछ अलग अंदाज से चाय बनाई है। अलग अंदाज इसीलिए क्यूंकि चाय बनाने वाले ने चाय में Old Monk रम मिला दी है। इस नए चायवाले ने ओल्ड मॉन्क रम की चाय बनाकर लोगों को हैरत में डाल दिया

https://twitter.com/DrVW30/status/1588171508362665984?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1588171508362665984%7Ctwgr%5E665033258ea38cc2964935ba9e996cc8fe32c07c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Ftea-stall-serving-old-monk-tea-as-roadside-vendor-prepares-it-in-viral-video-zngp%2F1426238

यहां है ये चायवाला(Old Monk Wali Chai

दरअसल, इस वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चायवाले की दुकान गोवा में है और यह वीडियो वहीं का उसकी दुकान का है. इसमें दिख रहा है कि वह यह चाय बनाता हुआ नजर आ रहा है. इसके लिए वह एक कुल्हड़ में कुछ ऐसी चीज डालकर गर्म करता है जिससे धुआं निकलने लगता है.

चाय वाले ने डाल दी रम(Old Monk Wali Chai

इसके थोड़ी देर बाद उस कुल्हड़ से आग की छोटी छोटी लपटें भी निकलने लगती हैं. इसी दौरान वह उसमें ओल्ड मॉन्क रम भी डाल देता है. ओल्ड मॉन्क रम डालते ही आग की लपटें और तेजी से निकलने लगती हैं. इसके बाद वह एक केतली उठाता है और उसमें पहले से ही बनी हुई चाय कुल्हड़ में डाल देता है.

जैसे ही वह चाय को कुल्हड़ में डालता है उसमें से निकलता हुआ धुंआ अचानक शांत हो जाता है. इसके बाद इस वीडियो को किसी ने कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो शेयर करते ही यह वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा. इसकी रेसेपी लोग देख रहे हैं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News