Old Monk Gulab jamun – हमारे देश में कलाकारों की कमी नहीं हैं जरुरी नहीं की कलाकारी गाना गा कर या फिर चित्रकारी करके ही दिखाई जाए कुछ लोग अपनी कलाकारी अलग अंदाज में दिखा देते है। आज कल सोशल मीडिया पर खाने की चीज़ों के साथ एक्सपेरिमेंट के वीडियो वायरल होते रहते है। दरअसल हम बात कर रहे हैं इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स पहले तो दो गुलाब जामुन लेता है और उसके बाद उसमे Old Monk Rum डाल कर गैस से तड़का लगा देता है। वायरल हो रहे वीडियो को देख कर सभी हैरान है।
दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलाब जामुन का एक बड़ा सा बर्तन है जिसमें बहुत सारे गुलाब जामुन पड़े हुए हैं. यह वीडियो कब का है और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन इसमें दिख रहा है कि वह शख्स गुलाब जामुन को निकालकर एक बड़े चम्मच में रखता है.
गुलाब जामुन में रम का तड़का(Old Monk Gulab jamun)
इसके बाद उसमें ओल्ड मॉन्क को डालकर गरम करता है. इसके बाद उसमें से धुआं निकलने लगता है. इसके थोड़ी देर बाद उस चम्मच से आग की छोटी छोटी लपटें भी निकलने लगती हैं. इसी दौरान वह उसमें ओल्ड मॉन्क थोड़ा और डाल देता है. ओल्ड मॉन्क रम डालते ही धुआं तेजी से निकलने लगता है.
होते रहते हैं एक्सपेरिमेंट(Old Monk Gulab jamun)
गुलाब जामुन के मीठे घोल में ओल्ड मॉन्क डालने के बाद इसको पीने का मजा शायद यह शख्स ही बता पाएगा. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था जब एक चायवाले ने ओल्ड मॉन्क को चाय में घोलकर नए तरीके से चाय बनाई थी. फिलहाल इस बार गुलाब जामुन का वीडियो वायरल हुआ है.