Old Bucket Video – दादाओ के ज़माने की जादुई बाल्टी, एक एक कर अंदर समाया पूरा किचन,
ये भी पढ़े – DA Hike Update – कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, DA में हुई तगड़ी बढ़ोतरी,
Old Bucket Video – पहले के जमाने के बर्तनों को आज देखने के बाद लगता है कि पहले लोग एक ही चीज से न जाने कितने काम कर लेते थे। सैकड़ों सालों पहले की कोई भी वस्तु आज दिखती है तो लोग अचंभित हो ही जाते हैं। हो भी क्यों ना आखिर ऐसी चीज आजकल देखने को मिलती ही कहां है। ऐसे ही इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बाल्टी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस बाल्टी की खासियत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दादाओं के ज़माने की जादुई बाल्टी…… 😱 पूरा किचन समा जाए…. जादुई पिटारा 😍😍😂😂 pic.twitter.com/h8QCHx1DUE
— सलोनी (@Imjytk) January 4, 2024
ये भी पढ़े – New SUVs in 2024 – इस साल SUVs खरीदने के लिए होंगे एक से बढ़कर एक ऑप्शन,
एक बाल्टी के अंदर समाया पूरा किचन
ये बाल्टी सिर्फ एक बाल्टी नहीं बल्कि एक चलती-फिरती रसोई घर है। इस बाल्टी में पूरा का पूरा किचन समाया हुआ है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाल्टी के अंदर किचने के वे सभी बर्तन समाए हुए हैं जो एक परिवार को खाना बनाने के लिए चाहिए। बहुत सारे बर्तनों के साथ पूरे किचन का काम सिर्फ इस बाल्टी से हो सकता है। वीडियो में एक शख्स इस बाल्टी की खासियतों के बारे में बता भी रहा है। शख्स ने बताया कि पहले के जमाने में इस बाल्टी का लोग प्रयोग करते थे। जब पहले वाहन नहीं हुआ करते थे तो लोग बैलगाड़ी और ऊंट गाड़ी से सफर कर के एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचते थे। इसमें उन्हें महीनों लग जाते थे। इस दौरान वे खाने-पीने के साथ-साथ किचन का भी पूरा समान अपने साथ लेकर चलते थे।